TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सलमान OUT और शाहरूख - अक्षय - आमिर की तिकड़ी ने किया धमाका
बॉलीवुड में हर साल नया साल तब लगता है जब डबू रतनानी का कैलेंडर आता है। और हर साल की तरह, इस बार भी सलमान खान यानि कि टाईगर की इस कैलेंडर में कोई जगह नहीं है क्योंकि हर बार की तरह पूरा बच्चन परिवार इस शूट में शामिल था।
वहीं इस बार शाहरूख खान - अक्षय कुमार और आमिर खान की तिकड़ी को देखकर ऐसा लगेगा कि बस तीनों को एक साथ साइन कर लिया जाए। तीनों ही अपनी उम्र को छोड़ते हुए इतने शानदार लग रहे हैं।
अमिताभ बच्चन तो पुरानी शराब की तरह है हर बार और ज़्यादा जवान दिखते हैं। वहीं काजोल, विद्या बालन और ऐश्वर्या राय को बस आप टिकटिकी बांधे देखेंगे।
अगर किसी से नज़र नहीं हटेगी तो वो होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल। वहीं संजय दत्त इस उम्र में भी क्यूट लग सकते हैं।
देखिए, सीनियर स्टार्स का कैलेंडर शॉट -
शाहरूख खान
शाहरूख खान भी 17 बार डबू के लिए शूट कर चुके हैं। जब उन्हें पता चला कि डबू ने 19 बार शूट किया है तो उनका सवाल भी यही था कि दो बार वो कैसे छूटे। शाहरूख ने बताया कि मनीषा मेरी शर्ट उतारना चाहती थी मैंने मना कर दिया।
आमिर खान
आमिर खान अपने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान लुक में दिखाई दे रहे हैं।
विद्या बालन
विद्या बालन ने बताया कि 12 सालों में एक बार ऐसा हुआ कि वो केवल आदमियों के साथ शूट कर रहे थे तो मैंने कहा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। तुम ऐसा कर ही नहीं सकते।
अक्षय कुमार
अपना शॉट चेक करते अक्षय कुमार। अक्षय भी एकदम अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन का भी ये 17वां साल है। ऋतिक विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि 17 साल हो गए। ऋतिक ने बताया कि उनका शॉट कूल है।
अभिषेक बच्चन
जूनियर बी भी डबू के साथ 17 साल शूट कर चुके हैं। अभिषेक ने बताया कि उनका शॉट मज़ेदार है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो 17 साल शूट कर चुके हैं और पूछा कि डबू ने 2 साल उनके बिना शूट कैसे किया है तो डबू ने बताया कि 2 कैलेंडर महिला प्रधान थे।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय का लुक भी बेहद हसीन लग रहा है।
फरहान अख्तर
फरहान 9वीं बार शूट कर रहे हैं और उन्होंने डबू से कहा कि तुम्हें मुझे ढूंढने में 10 साल लग गए लेकिन जौहरी हीरे को ढूंढ ही लेता है।
संजय दत्त
संजय दत्त आठवीं बार शूट कर रहे हैं और उन्होंने याद दिलाया कि डबू 19वीं बार शूट कर रहा है लेकिन मैं पांच साल जेल में था।
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ने बताया कि उन्होंने 17 बार शूट किया है और महिला वाले कैलेंडर में भी एक शॉट है किसी के साथ।
काजोल
काजोल का ये ग्यारहवां साल है। काजोल ने बताया कि वो बाज़ीगर के समय से डबू के साथ शूट कर रही हैं। और उसने मुझे हमेशा खूबसूरती से शूट किया है।