twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्म इंडस्ट्री के फैन्स को समर्पित है बॉम्बे टॉकीज़

    |

    बॉम्बे टॉकीज, बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म जिसमें एक साथ तीन निर्देशक मिलकर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक लॉंच के दौरान जब करन जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी से पूछा गया कि बॉम्बे टॉकीज क्या है तो इन चारों का एक ही जवाब था कि ये एक ऐसी फिल्म हे जो कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने पर इंडस्ट्री के फैन्स को समर्पित है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि इंडस्ट्री आम लोगों की जिंदगी को किस तरह से प्रभावित करती ही। इंडस्ट्री के फैन्स फिल्मों से कितने जुड़े होते हैं।

    अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, करन जौहर और दिबाकर बैनर्जी पहली बार एक साथ किसी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। इन चारों ने अपनी अपनी एक शॉर्ट स्टोरी पर ये फिल्म बनाई है। करन जौहर जो कि रिश्तों की गहराई और उनमें छिपे हुए दर्द को एक बार फिर से परदे पर दिखाएंगे वहीं अनुराग कश्यप मुंबई में खुद के द्वारा की गयी स्ट्रगल को अपनी कहानी कैरेक्टर्स के जरिये शोकेस करेंगे। जोया ने अपनी स्टोरी को एक बहुत ही आम इसान के द्वारा इंडस्ट्री को एक परियों के देश जैसा देखने की बात को दिखाया है तो वहीं दिबाकर ने अपनी शॉर्ट स्टोरी में ये दिखाया है कि किस तरह एक टूटा हुआ हारा हुआ इंसान खुद को इस शहर में संभालता है।

    चारों निर्देशकों से ये भी पूछा गया कि फिल्म का नाम बॉम्बे टॉकीज क्यों रखा गया तो ऐसे में सभी ने जवाब दिया कि फिल्म हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने की खुशी में बनाई गयी है। इसलिेए फिल्म को इंडस्ट्री से जोड़कर कोई टाइटल देना था। तो जोया अख्तर ने सबसे पहले बॉम्बे टॉकीज नाम सुझाया। सभी को टाइटल पसंद आया और सभी ने इसके लिए हां कर दी।

    English summary
    Bombay Talies is a sum of three short stories of Four Directors Karan Johar, Anurag Kashyup, Dibalar Bannerjee and Joya Akhtar. Karan Johar said that he felt most alive during those 9 days when he was shooting Bombay Talkies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X