twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Article370: ज़ायरा वसीम ने मोदी सरकार के खिलाफ किया ट्वीट - बुरा वक्त है, किसी तरह गुज़र जाएगा

    By Staff
    |

    मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर से उसका स्पेशल स्टेटस वापस लेते हुए वहां से आर्टिकल 370 हटा दिया है। ताज़ा खबरों के मुताबिक, कश्मीर के कई कद्दावर नेता जिनमें महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्लाह शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां एक तरफ, देश ने इस फैसले का समर्थन किया है वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।

    बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है - ये बुरा वक्त है, ये भी किसी तरह बीत ही जाएगा। वहीं एक रात पहले जब हर कोई कश्मीर मामले में क्या होगा ये जानने के लिए उत्सुक था, ज़ायरा ने नेल्सन मंडेला की एक कहावत ट्वीट करते हुए लिखा - आपके फैसलों में उम्मीद दिखनी चाहिए डर नहीं।

    article-370-kashmir-issue-zaira-wasim-tweets-against-bjp-government

    वैसे ज़ायरा की ये बात वाजिब थी। कश्मीर को लेकर फिलहाल पूरा देश चिंतित है। हर किसी के दिल में कोई अनहोनी ना हो जाए, ऐसा डर बैठ चुका है। हालांकि इसके बावजूद, मोदी सरकार के फैसले का पूरे देश ने स्वागत किया है। सबका मानना है कि भारत को अखंड बनाने की तरफ ये शायद पहला कदम है।

    गौरतलब है कि भाजपा ने काफी पहले भी ये डिमांड रखी थी कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया जाए तो कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा हो सकता है। लेकिन फिलहाल ज़ायरा वसीम, उमर अब्दुल्लाह, महबूबा मुफ्ती सहित कई कश्मीरी इस फैसले से नाखुश हैं।

    गौरतलब है कि ज़ायरा वसीम ने कुछ ही समय पहले ज़ायरा ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट डाला और बताया था कि कैसे बॉलीवुड उनके मज़हब के आड़े आ रहा है। पढ़िए उनका पूरा पोस्ट -

    English summary
    Modi government took back Jammu and Kashmir's special status scrapping Article 370 and now ex actress Zaira Wasim has tweeted about the same quoting it as dark days which shall pass soon!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X