twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    200 प्रभावशाली लेखकों में अनुपम खेर का नाम, Richtopia की लिस्ट में 6वें स्था पर

    |

    अभिनेता अनुपम खेर को फिल्मों में यूं तो आपने कई तरीके के किरदार निभाते देखा होगा। वहीं असल जिंदगी में भी वे अपने बिल्कुल अलग अवतार के लिए सुर्खियों में हैं। 2011 में उनकी किताब 'The Best Thing About You Is You!' लॉन्च हुई थी। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ अनुभवों को रीडर्स के साथ शेयर किया था। इस किताब ने रीडर्स को खूब प्रभावित किया था। इसी के चलते हाल ही में उन्हें Richtopia के 200 प्रभावशाली लेखकों की लिस्ट में 6वां स्थान मिला है।

    Richtopia के 200 प्रभावशाली लेखकों में जेके राउलिंग, पाउलो कोलोहो, माइकल मूर, जॉन ग्रीन और ईएल जेम्स के बाद अनुपम खेर का नाम है। वहीं इस लिस्ट में भारत के और भी गई बड़े नाम हैं जिनमें एचआरएच दलाई लामा, अमिताभ बच्चन और शशि थरूर शामिल हैं।

    anupam-kher-ranks-6th-on-richtopia-s-the-200-most-Influential-Authors

    लॉन्च होने के बाद कुछ ही समय में ये किताब बेस्ट सेलर बन गई थी। ये किताब अनुपम खेर की फिल्म सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक के कोस्टार्स रॉबर्ट डी नीरो, ब्रैडली कूपर और जेनिफर लॉरेंस को भी दी गई थी। वहीं उनके हॉलीवुड के दूसरे दोस्तों यानी रसेल पीटर्स, आर्मी हैमर, जेरार्ड बटलर और देव पटेल को भी ये किताब मिली थी।

    इस कामयाबी कर अनुपम खेर का कहना है कि मैं इस उल्लेख के सम्मान में विनम्र हूं, मुझे खुशी है कि मैं ऐसे महान लेखकों के साथ मेरा नाम शामिल है। मैं आशा करता हूं कि मेरी किताब आगे भी प्रेरणा की तलाश कर रहे पाठकों तक पहुंचती रहे।

    English summary
    Anupam Kher ranks 6th on Richtopia’s The 200 Most Influential Authors.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X