twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ पिताजी के नाम पर खोलेंगे ट्रस्ट, सभी चाहते हैं इससे जुड़ना

    |

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आज लिखा है कि वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की याद में एक मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना करने जा रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग के साथ ही ये डीटेल अपने फेसबुक के फैन पेज पर भी डाली और लिखा कि वो काफी समय से इस खबर की अनाउसमेंट करना चाहते थे लेकिन वो सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उस ट्रस्ट को खोलने के लिए सभी कागजी कारवाई कर चुके हैं और अब ट्रस्ट जल्द ही फंक्शनल हो जाएगा। हमने अपने जान पहचान के लोगों से और अपने द्वारा इस ट्रस्ट के लिए काफी फंड इकट्ठा कर लिया है। और अब हम जरुरतमंद लोगों को इसके जरिये मदद करने के लिए तैयार हैं।

    अमिताब बच्चन ने लिखा काफी समय से हम मेरे पिताजी हरिवंस राय बच्चन के नाम पर एक मेमोरियल ट्रस्ट खोलने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार सालों से इस ट्रस्ट के लिए पेपर वर्क पूरे करने के बाद अब आखिरकार हम ये अनाउंस करते हैं कि अब ये ट्र्स्ट काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ट्रस्ट का नाम है हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट। भविष्य में हम इस ट्रस्ट के जरिये हम कोशिश करके और फंड्स इकट्ठा करते जरुरतमंद लोगों की मदद करेंगे। हमारी ये कोशिश उन लोगों की मदद के लिए है जिनके पास घर नहीं ह या जो अपाहिज हैं, बल्ड बैंक्स, कैंसर, गरीब, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा, आंध्र और विदर्भ के गरीब किसानों के लोन के लिए भी हम प्रयास करेंगे। आप लोग भी आइये और हमारे इस प्रयास में हमारी मदद करिये।

    अमिताभ बच्चन के इस प्रयास के बारे में जानकर लोग काफी प्रभवित हुए हैं और सभी ने अपनी अपनी तरफ से अमिताभ बच्चन जी को इस काम के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं और विशेस दीं।

    English summary
    Amitabh Bachchan posted on his blog that he is opening a trust on the name of his father arivansh Rai Bachchan. Amitabh Bcahchan posted that "For long we have been wanting to open a Trust a Memorial in the name of my revered Father Dr Harivansh Rai Bachchan.. and after years of waiting and proper paper work to be established, we have it functional now. It is called Harivansh Rai Bachchan Memorial Trust, or HRB Memorial Trust"
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X