twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने बदल दी पृथ्वीराज की रिलीज़ डेट, बिना त्योहार के मनेगा अक्षय फेस्टिवल, नए पोस्टर के साथ एलान

    |

    अक्षय कुमार स्टारर महत्त्वाकांक्षी यशराज फिल्म पृथ्वीराज, 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही थी। लेकिन अब फैन्स को तोहफा देते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म जल्दी रिलीज़ करने का फैसला कर दिया है। नए पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज़ डेट का एलान भी कर दिया है।

    अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म अब 10 जून को नहीं बल्कि 3 जून को रिलीज़ होगी। दिलचस्प ये है कि ये बिना किसी त्योहार की रिलीज़ डेट है।

    akshay-kumar-prepones-prithviraj-release-date-announces-with-a-new-poster-targets-non-festival-date

    यानि कि ये फिल्म अब अक्षय कुमार के लिए अग्निपरीक्षा होगी। देखना है कि बिना किसी त्योहार के वो दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू चला पाते हैं। वैसे भी अक्षय कुमार के पास बिना त्योहार की रिलीज़ डेट के अलावा फिल्म को रिलीज़ करने का कोई और चारा नहीं था क्योंकि इस साल की सारी बड़ी तारीखें बुक कर हो चुकी हैं।

    साल की शुरूआत करने वाली थी फिल्म

    साल की शुरूआत करने वाली थी फिल्म

    पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर इस साल की धमाकेदार शुरूआत करने वाली थी। अक्षय कुमार की ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना का असर देखते हुए ये फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। इसके बाद धीरे धीरे फिल्मों की नई रिलीज़ डेट का एलान होने लगा और पृथ्वीराज के लिए कोई भी बड़ी त्योहार की रिलीज़ डेट बची ही नहीं।

    दक्षिण फिल्मों से नहीं भिड़ना चाहते

    दक्षिण फिल्मों से नहीं भिड़ना चाहते

    जिस हिसाब से दक्षिण भारत की फिल्मों ने बॉलीवुड पर अपना कब्ज़ा जमाना शुरू किया है, यशराज फिल्म्स इस समय दक्षिण भारतीय फिल्मों से भिड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं है। आने वाले कुछ समय में RRR, वलीमई, बीस्ट, केजीएफ 2, आचार्य जैसी फिल्में पूरी गर्मी तक छाई रहेगी, इस बात की गारंटी ट्रेड ले रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की पृथ्वीराज को रिलीज़ करना काफी बड़ा रिस्क साबित हो सकता था।

    बच्चन पांडे की होली

    बच्चन पांडे की होली

    इस समय अगर त्योहारों की बात करें तो होली पर बच्चन पांडे के साथ अक्षय कुमार परदे पर वापस लौटेंगे। बच्चन पांडे की रिलीज़ भी काफी समय से अटकी हुई है। ऐसे में साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म की रिलीज़ के लिए आश्वस्त हैं। बच्चन पांडे की होली के एक हफ्ते बाद ही एस एस राजामौली की RRR दस्तक दे देगी। ऐसे में अक्षय कुमार को होली से कमाई के लिए एक हफ्ते का विंडो है। उसके बाद उन्हें बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त क्लैश का सामना करना पड़ेगा।

    ईद पर ट्रिपल क्लैश

    ईद पर ट्रिपल क्लैश

    अगली बड़ी तारीख होती ईद 2022। लेकिन ईद पर पहले ही तीन फिल्में क्लैश कर रही हैं। पहली है अजय देवगन - अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे 34 जिसे अजय देवगन डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। दूसरी फिल्म है टाईगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। और तीसरी फिल्म है राम चरण तेजा - चिरंजीवी स्टारर आचार्य। इसलिए ईद पर भी क्लैश का कोई सवाल ही नहीं उठता।

    अगस्त - सितंबर नामुमकिन थी रिलीज़

    अगस्त - सितंबर नामुमकिन थी रिलीज़

    15 अगस्त का वीकेंड आदिपुरूष और रक्षाबंधन का क्लैश देखने वाला था। लेकिन आमिर खान ने आदिपुरुष की रिलीज़ डेट ले ली और अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से क्लैश करेगी। वहीं इसके अगले हफ्ते विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू लाईगर की तैयारी होगी। वैसे भी एक महीने में दो अक्षय कुमार फिल्में रिलीज़ करना बेवकूफी होती। इसके बाद सितंबर में ब्रह्मास्त्र और विक्रम वेधा रीमेक की बारी होगी। इन दो फिल्मों के बीच के हफ्ते खाली हैं लेकिन यशराज फिल्म्स ये रिस्क नहीं उठाना चाहती थी।

    दिवाली पर रामसेतु

    दिवाली पर रामसेतु

    कुल मिलाकर अक्षय कुमार को अगला बड़ा त्योहार मिलेगा दिवाली 2022 जहां पहले से ही उनकी फिल्म राम सेतु रिलीज़ हो रही है। इसके बाद नवंबर में तीन यंग सितारे फिर से बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल देंगे - कार्तिक आर्यन शहज़ादा के साथ, सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा के साथ और वरूण धवन भेड़िया के साथ। अगली बड़ी तारीख होगी क्रिसमस जिस पर टाईगर श्रॉफ गणपत के साथ आ रहे हैं।

    रिस्क उठा रहा है यशराज

    रिस्क उठा रहा है यशराज

    यशराज फिल्म्स पृथ्वीराज के साथ काफी बड़ा रिस्क उठाकर इसे बिना फेस्टिवल के रिलीज़ कर रहा है। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं पिंजर फेम चंद्रप्रकाश द्विवेदी और फिल्म में अक्षय कुमार के अपोज़िट संयोगिता के रोल में नज़र आएंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषि छिल्लर। ये अक्षय कुमार का पहला ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा होगा जहां वो मशहूर शासक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

    English summary
    Akshay Kumar surprises fans as he prepones the release of his film Prithviraj. Akshay announces the new release date with a new poster and targets a non festive friday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X