twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर बात, इसलिए छोड़ने को तैयार हो गए थे अपना देश भारत

    |

    अक्षय कुमार को अक्सर सोशल मीडिया पर कनाडा की नागरिकता लेने के लिए ट्रोल किया जाता है। हालांकि, पहले भी एक्टर ने कभी भी कनाडा के पासपोर्ट के होने की बात से इनकार नहीं किया। लेकिन, वो ये भी बता चुके हैं कि इसके लिए ट्रोल किए जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में बात की।

    अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय में 14-15 फिल्में लगातार फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने कनाडा शिफ्ट होने की तैयारी कर ली थी। अक्षय कुमार ने हाल ही में Lallantop को दिए इंटरव्यू में कहा- 'कुछ सालों पहले एक समय आया जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थी। इसलिए मुझे लगा कि शायद कहीं और जाकर मुझे कोई काम करना चाहिए।'

    akshay-kumar-opens-up-canadian-citizenship-decided-to-leave-india-after-giving-14-flops-in-a-row

    कुछ और करना चाहते थे अक्षय कुमार
    आगे अक्षय कुमार ने कहा था- कई लोग काम करने के लिए कनाडा जाते हैं लेकिन वो फिर भी भारतीय हैं। इसलिए मुझे लगा कि अगर किस्मत मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया और वहां की नागरिकता के लिए आवेदन डाला और मुझे वो मिल गया।'

    अक्षय बोले-मैं भारतीय हूं
    अक्षय कुमार ने ये भी कहा- 'मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। पासपोर्ट क्या है? एक दस्तावेज़ जो एक देश से दूसरे देश जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। देखिए, मैं भारतीय हूं। मैं सभी टैक्स भी देता हूं। मेरे पास विकल्प है कि टैक्स मैं वहां भी दे सकता हूं लेकिन मैं वो अपने देश में देता हूं। मैं अपने देश में काम करता हूं। कई लोग बातें करते हैं और वो कर सकते हैं लेकिन मैं भारतीय हूं और भारतीय ही रहूंगा।'

    'कनाडा कुमार' कहलाने पर बोले थे अक्षय कुमार
    'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन में भी करण जौहर ने जब उनसे ट्रोल किए जाने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा कनाडा के बारे में लिखेंगे लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता। जब करण ने बताया कि उन्हें अक्सर 'कनाडा कुमार' कहा जाता है तो अक्षय ने कहा था- हां कनाडा कुमार कहते हैं मुझे, ओके, यही कह लो।'

    English summary
    Akshay Kumar opens up on his Canadian citizenship and says he once decided to leave India after giving 14 flops in a row.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X