इस शुक्रवार यानि की 29 जुलाई को रिलीज हो रही है वरूण धवन- जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'ढ़िशूम'। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो निभा रहे हैं, यह बात तो फैंस को पता ही होगी। लेकिन अब रिलीज किया गया है कि अक्षय कुमार का धमाकेदार लुक।
जी हां, शायद ही अक्षय कुमार पहले कभी इस तरह के लुक में नजर आए हों। फिल्म में अक्षय हिप्पी लुक में नजर आ रहे हैं, जो कि उन पर काफी सूट भी कर रहा है।
'हमारी फिल्म DHOOM जैसी बिल्कुल नहीं है.. यह उससे भी बड़ी होगी..'
ढ़िशूम में अक्षय कुमार के साथ नरगिस फाखरी और परिणीति चोपड़ा फिल्म में कैमियो अदा कर रहे हैं। बता दें, तीनों ही काफी अहम किरदार निभा रहे हैं। बहरहाल, अक्षय और जॉन की जोड़ी हम पहले भी गरम मसाला, देसी बॉयज़ और हाउसफुल 2 में देख चुके हैं और फैंस ने इन दोनों को साथ में काफी पसंद किया है।
'मैं 'सुल्तान' और 'ढ़िशूम' जैसी फिल्में नहीं बना सकता....'
बहरहाल, ढ़िशूम में अक्षय कुमार का किरदार क्या होगा, यह अभी तक बाहर नहीं आया है। लेकिन कोई शक नहीं कि फैन एक बार फिर अक्षय- जॉन की जोड़ी देखने के लिए बेताब हैं। खासकर अक्षय कुमार के इस लुक के बाद तो जरूर.. अक्षय कुमार का यह हिप्पी लुक आपको कैसा लगा.. नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं!
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.