निर्देशक प्रियदर्शन ने एक्टर अजय देवगन से फिल्म तेज के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है लेकिन सूत्रों की माने तो अजय भविष्य में प्रियदर्शन के साथ काम नहीं करेंगे।
दरअसल फिल्म तेज को मनमुताबिक सफलता ना मिल पाने के चलते प्रियदर्शन को भी बुरा लग रहा है। इस फिल्म ने वीकएंड में महज 11 करोड़ की कमाई की है। अजय ने उनपर बहुत भरोसा किया लेकिन फिल्म को उस हिसाब से बॉक्स ऑफिस में जगह नहीं मिल पाई। अजय भी तेज के नतीजों से खुश नहीं है।
फिल्म को जिस तरह से पेश किया गया था वह उस तरह से नहीं बन पाई। अजय देवगन इससे पहले फिल्म आक्रोश में साथ काम कर चुके हैं। तेज इस जोड़ी की दूसरी फिल्म है। प्रियदर्शन तेज के खराब नतीजों का जिम्मेदार निर्माताओं को मानते हैं जिन्होंने पोस्ट प्रोडक्शन को ध्यान से नहीं संभाला।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.