twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कनाडा में हनी सिंह के कार्यक्रम का विरोध

    |

    कनाडा के ओंटेरियो प्रांत में रहने वाले पंजाबी समुदाय ने पंजाबी गायक हनी सिंह के कार्यक्रम का विरोध किया है। विरोध करने वालों का कहना है कि हनी सिंह के गीत के बोल आक्रामक हैं। पंजाबी समुदाय के करीब 1,100 लोगों ने इस साल पंजाबी विरसा दिवस पर शनिवार को वॉगन के वंडरलैंड थीम पार्क में आयोजित हनी सिंह के कार्यक्रम को रोकने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।

    गुरु नानक मिशन कनाडा के सह संस्थापक गुरुमुख सिंह ने 'टोरंटो स्टार' से कहा, " हमें नहीं लगता कि हनी सिंह जैसे गायक के लिए कनाडा जैसे शांतिप्रिय देश में कोई जगह है। हम इस देश में हिंसा और घटियापन नहीं लाना चाहते।"

    हालांकि वंडरलैंड थीम पार्क और कार्यक्रम के आयोजकों ने हनी सिंग के गीत को आक्रामक मानने और उनका कार्यक्रम रद्द करने से इनकार कर दिया है।

    वंडरलैंड के प्रवक्ता डीनीन बीवन ने कहा, "यह एक पारिवारिक पार्क है। हमारे लिए यह बात महत्वपूर्ण है कि यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम पारिवारिक हों।"

    दूसरी तरफ, कार्यक्रम के लिए 8,000 टिकटों की बिक्री पहले ही हो चुकी है।

    गुरु नानक मिशन सेंटर ब्राम्पटन के अध्यक्ष प्रीतपाल चट्टा को भय है कि कार्यक्रम को लेकर यहां समूहों के बीच झड़प भी हो सकती है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Members of the Punjabi community in Canada's Ontario province are opposing a show by Punjabi rapper Honey Singh on the grounds that his lyrics are violent.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X