twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संगीत मेरी जिंदगी है : मोहित चौहान

    By Priya Srivastava
    |

    Mohit Chauhan
    क्या है ये वादा..जैसे कई लोकप्रिय गीत के गायक मोहित चौहान ने अपनी अलग पहचान बनायी है। कुछ दिनों पहले जब वह एक रियलिटी शो में बतौर जज के रूप में नजर आये तो लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ायी कि अभी वे बच्चे हैं और उन्हें जज के रूप में नहीं आना चाहिए। लेकिन मोहित के बाद यह प्रचलन शुरू हुआ।

    अब छोटी उम्र के गायक व संगीतकार भी जज की भूमिका में नजर आने लगे। दरअसल, सच्चाई भी यही है कि यह परफॉरमेंस वर्ल्ड है। यहां न कोई बड़ा है न ही छोटा। जो अच्छा परफॉर्म करेगा। वही अच्छा है। शायद यही वजह है कि मोहित को आज भी अच्छी फिल्में मिल रही हैं। उन्होंने बतौर एल्बम गायक के अपने करियर की शुरुआत की थी।

    कई जगहों पर कंसर्ट किया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे दौर बदला। और उनकी आवाज को लोगों ने नोटिस किया और धीरे-धीरे उन्हें अच्छे गानों के अवसर मिलने लगे। मोहित बताते हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। चूंकि उन्होंने म्यूजिक एलबम से शुरुआत की थी। इसलिए शुरुआत में लोग इन्हें इंडस्ट्री में बच्चे की तरह मानते थे। लेकिन टैलेंट कई दिनों तक छुपी नहीं रह सकती। सो उन्हें रंग दे बसंती से पहला ब्रेक मिला।

    वे हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले हैं। बूंदे उनका पहला वीडियो एल्बम था। मोहित खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें एआर रहमान जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। सच यह है भी कि मोहित के गाने अधिकतर युवा अपनी मस्ती की पार्टी में। ड्राइविंग करते हुए भी वे मोहित के गाने सुनते हैं। मोहित बताते हैं कि वे इंजीनियरिंग के कॉलेज के साथ सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं।

    English summary
    Music is my Life says Mohit Chauhan . Singer Mohit Chauhan talks to I Sankrityayan about the role of musical bands and reality shows in grooming young talent. He also shares his affinity with his hometown and folk music.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X