twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    धड़कन 2 एक बार फिर से लोगों के दिल धड़काएगी: धर्मेश दर्शन

    |

    (सोनिका मिश्रा) 2000 में आई धड़कन फिल्म ने बॉलीवुड में एक इतिहास रच दिया था। खासतौर पर फिल्म के गाने तो हर किसी के दिल में बस गये थे। धड़कन फिल्म ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे एक्शन एक्टर्स को एक टिपिकल रोमांटिक एक्टरों के रुप मे दिखाया था। फिल्म के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों को छू लिया था। एक बार फिर से लोगों की धड़कन को बढ़ाने के लिए धड़कन फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन धड़कन का सीक्वल धड़कन 2 लेकर आ रहे हैं। धर्मेश दर्शन ने वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा के साथ खास मुलाकात के दौरान कहा कि जैसे जैसे धड़कन फिल्म की मेकिंग आगे बढ़ रही है वो लोगों के मिलते रिस्पांस को देखकर थोड़ा नर्वस भी हो रहे हैं। लेकिन धर्मेश जी का ये वादा है कि धड़कन 2 भी धड़कन फिल्म का जादू एक बार फिर से दोहराएगी।

    आइये जानते हैं धर्मेश जी ने अपने इंटरव्यू के दौरान और क्या क्या बताया धड़कन 2 के बारे में!

    धड़कन फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। उसके बाद 2013 में धड़कन का सीक्वल बनाने का ख्याल क्यों आया? साथ ही साल 2006 में आपकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी उसके बाद आप इतने सालों तक इंडस्ट्री से गायब क्यों रहे?

    साल 1993 में मैने लुटेरा फिल्म बनाई फिर 1996 में राजा हिंदुस्तानी, 2000 में मेला और धड़कन फिल्म रिलीज हुई। साल 2005 में बेवफा और फिर साल 2006 में बनाई आप की खातिर। गैप सिर्फ पांच साल का रहा है लेकिन मुझे लगता है कि लोगो मुझे कुछ ज्यादा ही मिस कर रहे थे तभी उन्हें ये पांच साल भी काफी ज्यादा लग रहे हैं। मैंने खुद के लिए ये ब्रेक लिया था। उस समय मेरे माता-पिता गुजर गये थे और साथ ही मैं काफी व्यस्त हो गया था। मैंने वो वक्त लिया और आज मैं पूरी तरह से वापस आने के लिए तैयार हूं तो इसलिए मैंने धड़कन से वापस आऩे का फैसला किया है।

    धड़कन फिल्म के ही सीक्वल से वापसी करने की क्यों सोची आपने?

    धड़कन फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है और आज भी उसके किरदार उसका संगीत लोगों को याद है। इसलिए मुझे लगा कि धड़कन से वापसी करना काफी अच्छा होगा। साथ वीनस के जैन जी भी काफी समय से कह रहे थे कि धड़कन फिल्म काफी बेहतरीन थी और लोग चाहते हैं फिल्म एक ब्राडं बन चुकी है तो क्यों नहीं इसका सीक्वल बनाते तो मैंने भी काफी सोचा और आखिरकार हां कर दी।

    क्या आपको ऐसा लगता है कि पिछले पांच सालों में फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म मेकिंग में कुछ बदलाव हुआ है?

    काफी बदलाव आया है। फिल्म इंडस्ट्री ने साल 2008-2009 में भारी रिेसशन देखा है और उसकी वजह से बॉलीवुड में भी काफी कुछ बदल गया है। सबसे बड़ा बदलाव तब से शुरु हुआ जब साल 2007 में शहरों में सिंगल स्क्रीन को पीछे छोड़ते हुए भारी संख्या में मल्टीप्लेक्सेस बनने लगे। लेकिन अब एक बार फिर से सिंगल स्क्रीन का बिजनेस शुरु हो रहा है।

    जब आपको कहा गया कि धड़कन फिल्म का सीक्वल बनाना है तो सबसे पहला रिएक्शऩ क्या था आपका। क्या किसी तरह का दबाव महसूस हुआ आपको कि एक हिट फिल्म का सीक्वल बनाना है ये हिट होगी या नहीं?

    मैं काफी हंबल महूसूस कर रहा था जब निर्माताओं ने कहा कि सिर्फ आप ही ये फिल्म बना सकेत हैं। आजकल निर्देशकों की इतनी पूछ नहीं होती लोग इतना निर्देशकों को नहीं मानते पिछले तीन चार सालों में आपने देखा होगा कि अगर फिल्म हिट होती है तो लोग निर्माताओं को श्रेय देते हैं या एक्टरों को श्रेय देते हैं लेकिन निर्देशकों का नाम उतना नहीं होता। तो मुझे काफी गर्व महसूस हुआ जब मुझे कहा गया कि आप ही फिल्म के लिए सबसे बेस्ट च्वाइस हैं। तो मुझे लगा कि लोगों को मेरी जरुरत आज भी है और इसी बात ने मुझे मेरे इस पाचं साल के ब्रेक को तोड़ने में मदद की। इसके साथ मुझे काफी रिस्पॉंसिबिलटी भी महसूस हुई क्योंकि सिर्फ धड़कन 2 की एनाउंसमेंट से ही लोगों की उम्मीदें अपेक्षाए बननी शुरु हो गयी हैं। मैं तो सिर्फ एक फिल्ममेकर हूं तो उम्मीद करता हूं कि एक अच्छी फिल्म बनाउंगा।

    धड़कन फिल्म का म्यूसिक हिट था आज भी लोगों को फिल्म के गाने याद हैं। धड़कन 2 के संगीत को लेकर किस तरह की तैयारी की जा रही है?

    जी हां इस बार भी मैं पूरी कोशिश करुंगा कि फिल्म का संगीत बेहतरीन हो पिछली बार की तरह। मेरी सभी फिल्मों का संगीत बेहतरीन होता फिर चाहे वो बेवफा हो या धड़कन। मैं पूरी कोशिश करुंगा कि वही जादू एक बार फिर से ला सकूं। मैं हमेशा अपनी बेस्ट कोशिश करता हूं। मेरी जो भी फिल्में हिट होती हैं उनपर मैने काफी मेहनत की होती है और जो फ्लॉप होती हैं उनपर भी मेरी मेहनत होती है ये सिर्फ एक निर्देशक पर निर्भर नहीं होता है। कभी कभी आपकी टीम आपको नीचा कर देती है और पूरा ब्लेम निर्देशक के सर पर आता है।

    धड़कन फिल्म में नुसरत फतेह अली खान, अभीजीत जैसे सिंगर थे। धड़कन 2 में किन सिंगरों और म्यूसिक डायरेक्टरों को लेने का विचार चल रहा है।

    अभी तक तो कुछ भी डिसीजन नहीं लिया गया है लेकिन मैं एक बात की पूरी गांरटी दे सकता हूं कि फिल्म का संगीत काफी बेहतीरीन होगा। गानों को बोल बेहतरीन होंगे। फिल्म के संगीत में ढ़ेर सारा प्यार होगा, ढेर सारा इमोशन, रोमांस होगा। इस फिल्म के जरिये हम बॉलीवुड को और आगे ले जाएंगे। इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने पर ये फिल्म एक तोहफा होगी। ऐसा म्यूसिक होगा जिसे आप कभी भी कहीं भी सुन सकेंगे औऱ सुकून महसूस करेंगे।

    फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो नये चेहरों को लेने का विचार चल रहा है या फिर पहले से ही हिट कलाकारों को हम फिल्म में देखेगें?

    अभी तक कुछ भी डिसाइड नहीं हुआ है। अभी सिर्फ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। स्टारकास्ट कोई भी हो सकती है नये चेहरे भी हो सकते हैं या बॉलीवुड के जाने माने चेहरे भी हो सकते हैं। ये तो फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव पर्सन ही मिलकर डिसाइड करेंगे।

    धड़कन फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी। धड़कन 2 भी वैसी हो होगी या फिर धड़कन 2 में कुछ आजकल के मसाले भी डालेंगे?

    धड़कन थोड़ी बहुत यूथ को डेडिकेटेड होगी। बाकी जो भी क्वालिटी धड़कन फिल्म में थीं यानी फिल्म फैमिली ड्रामा भी होगी। थोड़ा बहुत बदलाव तो होगा लेकिन यकीनन बेवकूफी भरी कॉमेडी नहीं होगी फिल्मं में। धड़कन बाकी फिल्मों की तरह सिली रोमांटिक कॉमेडी टाईप नहीं होगी। बल्कि फिल्म में प्यार की गहराई दिखाई जाएगी जो लोगों को महूसूस होगी।

    धड़कन 2 से लोगों को तो काफी उम्मीदें हैं। आपको धड़कन 2 से क्या उम्मीद है?

    मैं चाहता हूं कि मैं अपनी क्सालिक फिल्म धड़कन के सीक्वल धड़कन 2 से अपनी पहली वाली धड़कन का जादू दोहरा पाउं। मैं दुआ करता हूं कि मैं धड़कन 2 से भी लोगों को वही प्यार और वही दिल को छू देने वाला रोमांस दे पाउं। मैं काफी मेहनत करुंगा और धड़कन का लेवल बरकरार रखते हुए धड़कन 2 बनाउंगा। अगर मैं धड़कन फिल्म का मुकाबला करने की कोशिश करुंगा किसी भी पहलू को लेकर तो मैं नहीं कर सकता। वो बन चुकी और वो वक्त गुजर चुका। अब मैं वो दोबारा नहीं बना सकता। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुगा। हो सकता है कि उससे भी बेहतर फिल्म बना दूं। किसे पता था कि वो फिल्में इतनी हिट होगीं। वो भी कमर्शियल फिल्में थीं।

    फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने पर आपकी बॉलीवुड में वापसी हो रही है। इसपर आप क्या कहेंगे?

    मेरी फिल्म राजा हिंदुस्तानी ने बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी तो हो सकता है कि उसी वजह से बॉलीवुड ने मुझे सलाम किया और इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने पर मुझे वापसी करने का मौका मिला।

    आजकल फिल्मों के रीमेक और सीक्वल बनाने का चलन शुरु हो गया है। आपको लगता है कि इंडस्ट्री में राइटर्स की कमी हो गयी है इसलिए लोग पुरानी हिट फिल्मों के रीमेक और सीक्वल बना रहे हैं?

    वो तो हमेशा से ही थी। बॉलीवुड में राइटर्स की कमी काफी पहले से रही है। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री में इंटरनेशलन लेवल तक भी राइटर्स की कमी है। मैं कहूंगा कि राइटर्स नहीं बल्कि ऑलराउंड राइटर्स की कमी है। बॉलीवुड काफी वास्ट है काफी पहलू हैं इंडस्ट्री के। कम ही ऐसे लेखक हैं जो कि इसे समझ पाते हैं और उस लेवल पर काम कर पाते हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि बेस्ट फिल्में वही होती हैं जिनकी स्क्रिप्ट निर्देशकों द्वारा ही लिखी जाती है। राइटर्स के पेन में इतनी ताकत है कि वो कई इमोशन्स को लिख सकते हैं कई पहलू दे सकते हैं लेकिन बॉलीवुड में इतने ऑलराउंडर राइटर्स नहीं हैं।

    धर्मेश दर्शन जी के इंटरव्यू के कुछ अंश

    English summary
    Dhadkan movie director Dharmesh Darshan is making Dhadkan movie sequel Dhadkan 2. Dharesh Darshan said that he will do his best take Dhardkan 2 to the level of Dhadkan movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X