twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जॉनी डेप ने जीता मानहानि केस, जारी किया बयान, पूर्व पत्नी अंबर हर्ड देंगी 15 मिलियन डॉलर का हर्जाना

    |

    हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी अंबर हर्ड के खिलाफ चल रहे मानहानि केस में वर्जीनिया की एक अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया। 6 हफ्ते तक चले इस मुकदमे में जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है। जूरी ने अंबर को मानहानि का दोषी बताते हुए 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का आदेश दिया है।

    वहीं, जॉनी डेप को भी हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। जूरी ने अपने फैसले में कहा है कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहे कि अंबर ने उन्हें बदनाम किया, उनके नाम को क्षति पहुंचाई है।

    johnny-depp-wins-defamation-case-against-ex-wife-amber-heard

    INTERVIEW: 'हमें अपने इतिहास के बारे में, अपनी संस्कृति के बारे में जरूर पता होना चाहिए'- अक्षय कुमारINTERVIEW: 'हमें अपने इतिहास के बारे में, अपनी संस्कृति के बारे में जरूर पता होना चाहिए'- अक्षय कुमार

    जॉनी और अंबर की शादी फरवरी 2015 में हुई थी। दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इनके बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत तब शुरू हुई जब अंबर ने 2018 में एक अखबार में लेख लिखा। इसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था। उन्होंने डेप पर जबरन सेक्स करने और नशीले पदार्थ का सेवन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद जॉनी डेप ने अंबर पर मानहानि का केस कर दिया था।

    अब इस केस में जॉनी डेप की जीत हो चुकी है। हर्ड ने कोर्ट के फैसले को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मेरा दिल टूट गया है। हर्ड ने इसे महिलाओं के लिए झटका बताया। उन्होंने कहा- "आज मुझे जो निराशा महसूस हो रही है, वह शब्दों से परे है। मैं इस बात से दुखी हूं कि इतने सारे सबूत भी मेरे एक्स हसबैंड की असीमित प्रभाव और बोलबाला का सामना करने के लिए पर्याप्त नहीं थे।"

    वहीं, डेप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए कहा कि जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी। मैं वास्तव में आभारी हूं। शुरुआत से इस मामले को सामने लाने का लक्ष्य सच्चाई को उजागर करना था।

    English summary
    Actor Johnny Depp won the defamation lawsuit against his ex-wife Amber Heard. Amber has been ordered to pay $15 million in damages.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X