twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दक्षिण भारत की ये फिल्में इस साल देने वाली हैं हिंदी फिल्मों को टक्कर

    |
    Cover Image

    साल 2022 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। इस साल एक तरफ एक के बाद आयी एक बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होती चली गयी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय फिल्मों ने बॉलीवुड के कड़ी टक्कर दे डाली। हिंदी फिल्मों में 'भूल भुलैया 2' और 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा और कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पायी। वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों में 'आरआरआर', 'पुष्पा' और 'केजीएफ चैप्टर 2' ऐसी फिल्में रही जिनके हिंदी वर्जन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली। इस साल बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए कई दक्षिण भारतीय फिल्में तैयार खड़ी हैं।

    आइए आपको बताते हैं इस साल बॉलीवुड को कौन सी दक्षिण भारतीय फिल्में टक्कर देने वाली हैं :

    सूर्या 42 :

    सूर्या 42 :

    पिछले साल सितंबर में ही तमिल फिल्म 'सूर्या 42' का टीजर आया था। इस फिल्म के हिंदी के राइट्स करीब 100 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म में फीमेल लीड में दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है।

    माइकल :

    माइकल :

    पैन इंडिया रिलीज हो रही फिल्म 'माइकल' का टीजर हिंदी में भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में संदीप किशन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रंजीत जय कोड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी।

    शाकुंतलम् :

    शाकुंतलम् :

    कालिदास द्वारा लिखित संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम् से प्रेरित होकर फिल्म 'शाकुंतलम' बनाया जा रहा है। इस फिल्म में शकुंतला का किरदार समांथा रुथ प्रभु और दुष्यंत के किरदार में देव मोहन नजर आने वाले हैं।

    पीएस 2 :

    पीएस 2 :

    मणिरत्नम निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' यानी पीएस 2 अप्रैल में रिलीज होने वाली है। अपने पहले भाग की सफलता के बाद पीएस 2 साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, चियान विक्रम, जयराम रवि प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं।

    पुष्पा-द रुल :

    पुष्पा-द रुल :

    पिछले साल तेलुगु फिल्म 'पुष्पा-द राइज' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद इस साल फिल्म का दूसरा पार्ट 'पुष्पा-द रुल' आने वाला है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ही नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के भी सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने की संभावना जताई जा रही है।

    सालार :

    सालार :

    पिछले साल बम्पर कमाई करने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' फेम निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'सलार' इस साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दर्शक ना सिर्फ इंतजार कर रहे हैं बल्कि इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं।

    English summary
    The year 2022 was quite challenging for the Hindi film industry. This year, one after the other Bollywood movies flopped. On the other hand, South Indian films gave tough competition to Bollywood. This year many South Indian films are ready to compete with Bollywood.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X