twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड को लगी हॉलीवुड की हवा, एवेंजर्स के तर्ज पर बन रहे हैं कई यूनिवर्स

    |
    Cover Image

    पूरी दुनिया पर अलग-अलग यूनिवर्स के सुपरहीरो का राज है। हॉलीवुड में कई यूनिवर्स और मेटावर्स हैं। हॉलीवुड के तर्ज पर अब बॉलीवुड में भी अलग-अलग यूनिवर्स की हवा चल रही है। इनमें कॉप, स्पाई, सुपरहीरो, अस्त्र और हॉरर यूनिवर्स शामिल हैं। इन सभी यूनिवर्स में सिर्फ नयी फिल्में या आने वाली फिल्में ही नहीं, बल्कि सालों पहले बन चुकी इसी पैटर्न वाली फिल्मों को भी शामिल किया जा रहा है। सबसे पहले आपको बता देते हैं कि मूवी यूनिवर्स होता क्या है! दरअसल, कई अलग-अलग फिल्में जो स्क्रिप्ट के अपने सेम पैटर्न की वजह से एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं, वो सभी फिल्में एक मूवी यूनिवर्स का हिस्सा होती हैं। आमतौर पर एक यूनिवर्स की फिल्में एक ही डायरेक्टर या फिर एक प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बनायी जाती है।

    आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के अलग-अलग मूवी यूनिवर्स :

    कॉप यूनिवर्स :

    कॉप यूनिवर्स :

    बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स की सारी फिल्में रोहित शेट्टी बना रहे हैं। इसकी शुरुआत फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सिंबा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी इस यूनिवर्स का ही हिस्सा है। 'सिंबा' के क्लाइमेक्स में 'सिंघम' अजय देवगन आते हैं और 'सूर्यवंशी' के क्लाइमेक्स में सिंबा रणवीर सिंह और सिंघम अजय देवगन तीनों साथ में आते हैं। रोहित शेट्टी इस यूनिवर्स में और भी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज भी बना रहे हैं।

    स्पाई यूनिवर्स :

    स्पाई यूनिवर्स :

    स्पाई यूनिवर्स की फिल्में प्रोडक्शन हाउस यशराज के बैनर तले बनायी जा रही है। इस यूनिवर्स में सलमान खान की फिल्में 'एक था टाइगर','टाइगर जिंदा है' और अब इस साल रिलीज होने वाली फिल्म 'टाइगर 3' शामिल है। इस यूनिवर्स में ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' और अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को भी शामिल किया जा सकता है। सभी फिल्मों की कहानी स्पाई पर ही बेस्ड है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं, तो जाहिर सी बात है कि वह 'टाइगर' बनकर ही आएंगे।

    अस्त्र और सुपर हीरो यूनिवर्स :

    अस्त्र और सुपर हीरो यूनिवर्स :

    बॉलीवुड में सुपर हीरो और अस्त्र यूनिवर्स भी बन चुका है। इसमें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को शामिल किया जा सकता है क्योंकि पूरी फिल्म की कहानी अलग-अलग अस्त्रों पर ही आधारित थी। वहीं सालों पहले आयी शाहरुख खान की फिल्म 'स्वेदस' को भी इस यूनिवर्स का ही हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म 'स्वदेस' में शाहरुख ने वैज्ञानिक मोहन भार्गव का किरदार निभाया था और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी वह साइंटिस्ट ही बने थे। इसके अलावा सुपरहीरो यूनिवर्स में ऋतिक रोशन की फिल्में 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' के साथ-साथ शाहरुख खान की फिल्म 'रा-वन' को भी शामिल किया जा सकता है।

     हॉरर यूनिवर्स :

    हॉरर यूनिवर्स :

    बॉलीवुड में एक हॉरर यूनिवर्स भी तैयार हो रहा है। इसमें 'स्त्री', 'रुही' और 'भेड़िया' के साथ ही 'भूल भुलैया 2' और 'गोलमाल अगेन' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में शामिल हैं। श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' में एक कृति सेनन का गाना 'आओ कभी हवेली पर' रखा गया था। वहीं कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' के गाना 'ठुमकेश्वरी' में श्रद्धा कपूर एक झलक दिखायी गयी थी। जल्द ही 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू होने वाली है। ऐसा भी हो सकता है कि आगे चलकर ये सभी फिल्में एक-दूसरे से कहीं कनेक्ट करें।

    English summary
    The whole world is ruled by superheroes from different universes. On the lines of Hollywood, now different universes are being created in Bollywood as well. These include Cop, Spy, Superhero, Astra and Horror Universe. Usually films of one universe are made by the same director or under the banner of one production house.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X