twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक, सब आ चुके बॉयकट ट्रेंड के निशाने पर

    |
    Patal Lok

    भाजपा की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के दूसरे दिन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से फिल्मों पर गैर जरूरी टिप्पणी से बचने की सलाह दी। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को 'बॉयकट ट्रेंड' की इस आंधी के बीच काफी महत्वपूर्ण माना है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का यह बयान पहले आ जाता तो कई फिल्मों को 'बॉयकट ट्रेंड' में नुकसान ना उठाना पड़ता। बॉलीवुड में 'बॉयकट ट्रेंड' की वजह से सिर्फ हाल-फिलहाल ही नहीं, बल्कि पिछले कई सालों से फिल्मों और वेब सीरीज को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    आइए जानते हैं पिछले कई सालों में जिन फिल्मों और वेब सीरीज को 'बॉयकट ट्रेंड' से नुकसान उठाना पड़ा है :

    लाल सिंह चड्ढा :

    लाल सिंह चड्ढा :

    जिस फिल्म को सबसे हाल के दिनों में 'बॉयकट ट्रेंड' से भारी नुकसान उठाना पड़ा, वह है 'लाल सिंह चड्ढा'। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म में कई राजनीतिक मुद्दों जैसे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद विध्वंस को दिखाया गया था। सिनेमा हॉल में इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था लेकिन बाद में इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जहां व्यूवर्स इसे पसंद कर रहे हैं।

    लाइगर :

    लाइगर :

    पिछले साल ही 'बॉयकट ट्रेंड' की बली साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' भी चढ़ गयी। फिल्म को बॉयकट करने का नुकसान का असर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के करियर पर भी पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म को बॉयकट करने की प्रमुख वजह विजय देवरकोंडा का गुस्सैल व्यवहार होने के साथ-साथ इस फिल्म के साथ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का नाम जुड़ना भी बताया गया।

    रक्षाबंधन :

    रक्षाबंधन :

    दहेज की कुप्रथा जैसी सामाजिक मुद्दे को उठाती फिल्म 'रक्षाबंधन' भी 'बॉयकट ट्रेंड' से नहीं बच सकी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के खिलाफ 'बॉयकट ट्रेंड' होने की दो मुख्य वजहें सामने आयी थी। यह फिल्म एक पाकिस्तानी फिल्म से प्रेरित थी, जिस वजह से इसका बॉयकट किया गया। इसके अलावा फिल्म की राइटर कणिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्विट को भी फिल्म के बॉयकट के लिए जिम्मेदार माना गया जिसमें वह गोमूत्र और हिजाब को बैन करने के बारे में बात करती दिख रही हैं।

    सड़क 2 :

    सड़क 2 :

    1991 में संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म 'सड़क' का सीक्वल 'सड़क 2' में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे। इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो 2020 में यूट्यूब पर डाला गया था और यह यूट्यूब का दूसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक वीडियो बना। इस फिल्म के साथ नेपोटिज्म या भाई-भतीजावाद का विवाद जुड़ गया था।

    लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा :

    लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा :

    2016 में रिलीज हुई कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा' को भी बॉयकट ट्रेंड झेलना पड़ा था। इस फिल्म का मुख्य तौर पर ऑल इंडिया मुस्लिम तेहवार कमेटी ने फिल्म में मुस्लिम महिलाओं और उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए बॉयकट किया था। इस कमेटी ने फिल्म के खिलाफी कानूनी कदम भी उठाए थे।

     शमशेरा :

    शमशेरा :

    बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' बुरी तरह से औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताते हुए रणबीर कपूर ने कहा था, "दर्शकों को फिल्म का कंटेंट पसंद नहीं आया था।" इस फिल्म में वाणी कपूर ने भी काम किया था। फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर भी 'बॉयकट ट्रेंड' किया था जिसमें नेगेटिव किरदार निभा रहे संजय दत्त के माथे पर तिलक लगाने का लोगों ने विरोध किया था।

     पाताल लोक :

    पाताल लोक :

    सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि वेब सीरीज भी 'बॉयकट ट्रेंड' की चपेट में आ चुकी है। अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'पाताल लोक' पर हिंदुओं मान्यताओं के खिलाफ भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया था। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली इस वेब सीरीज को बैन करने की भी मांग की गयी थी। हालांकि इन सबके बावजूद यह क्राइम थ्रिलर सस्पेंस हिट साबित हुई थी और हथौड़ा त्यागी घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ था।

    English summary
    Prime Minister Narendra Modi advised his party leaders to avoid unnecessary comments on films. Due to the 'Boycott Trend' in Bollywood, not only recently, but for the last several years, films and web series are suffering losses. It also includes films like Lal Singh Chadha to Patal Lok and Lipstick Under My Burkha.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X