twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो न प्यार है’ ने पूरे किये 23 साल, इस फिल्म से राकेश रोशन को मिला था आईडिया

    |
    Kahoo na pyar hai

    बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले ऋतिक रोशन उन चुनिंदा एक्टर्स में हैं जिनकी डेब्यू फिल्म ने ही कमाल कर दिखाया था। ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन इस फिल्म के साथ ऋतिक ने अकेले डेब्यू नहीं किया था बल्कि अमिषा पटेल ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म 'कहो न प्यार है' ने इस साल 23 साल पूरे कर लिये हैं। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाले दोनों एक्टर, ऋतिक रोशन और अमिषा पटेल, इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। तो फिर कौन थे इन दोनों की जगह इस फिल्म के लिए पहली पसंद? सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म को बनाने का आइडिया राकेश रोशन को कहां से मिला था?

    आइए हम आपको बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी कई खास बातें :

    राजेश खन्ना की फिल्म से आया था आइडिया :

    राजेश खन्ना की फिल्म से आया था आइडिया :

    फिल्म 'कहो न प्यार है' रिलीज होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान मेकर राकेश रोशन ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने का आइडिया उन्हें राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की सुपरहिट फिल्म 'आराधना' से आया था। 1969 में 'आराधना' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में राकेश रोशन पहले शाहरुख खान के साथ करीना कपूर को लॉन्च करना चाहते थे। लेकिन बाद में ऋतिक रोशन ने अपने पिता को इस रोल में खुद को लेने के लिए मना लिया। वहीं करीना के साथ इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी थी लेकिन शूटिंग के दौरान करीना की मां बबीता काफी ज्यादा अपनी मर्जी चलाती थी। इसलिए उन्हें फिल्म से निकालकर अमिषा को कास्ट किया गया।

    अवार्ड्स जीतने का बनाया रिकॉर्ड :

    अवार्ड्स जीतने का बनाया रिकॉर्ड :

    इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद जितने अवार्ड्स जीते, उतने शायद किसी भी और फिल्म ने नहीं जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 102 अवार्ड्स जीते जो अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है। इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। 'कहो न प्यार है' ने कुल 9 फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डेब्यू, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट सिंगर, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड शामिल है।

    फिल्म का दो क्लाइमैक्स किया गया शुट :

    फिल्म का दो क्लाइमैक्स किया गया शुट :

    काफी कम लोगों को ही पता है कि फिल्म 'कहो ना प्यार है' का दो क्लाइमैक्स शुट किया गया था। एक क्लाइमैक्स में राज (ऋतिक रोशन) की मौत हो जाती है और सोनिया (अमिषा पटेल) अकेली रह जाती है। वहीं दूसरे क्लाइमैक्स में राज और सोनिया एक दूसरे के साथ मिल जाते हैं और फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है। इस फिल्म में दूसरा क्लाइमैक्स ही यूज किया गया था। इस फिल्म के रिलीज होने के 7 दिनों बाद ही राकेश रोशन पर सरेआम हमला हुआ था, उन पर गोलियां चलाई गई थी। अंडरवर्ल्ड उनके फिल्म के प्रॉफिट का हिस्सा मांग रहा था, जिसे देने के लिए वह राजी नहीं थे।

    English summary
    The film 'Kaho Naa Pyaar Hai' has completed 23 years this year. Made in a budget of 10 crores, this film did a business of 80 crores. Hrithik Roshan made his Bollywood debut with the film 'Kaho Naa Pyaar Hai'. But Hrithik did not debut alone with this film, but Amisha Patel also made her debut with this film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X