twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Decoded: अक्षय कुमार के 1200 करोड़ का Box Office बस एक मंत्र से!

    पिछले दो सालों में अक्षय कुमार ने एक अलग ही तरीके की सफलता का स्वाद चखा है। एक तरफ वो बॉक्स ऑफिस किंग बने तो दूसरी तरफ उनके फैन्स की लिस्ट में शानदार तरीके से इज़ाफा हुआ। लेकिन सब के पीछे एक ट्रिक थी।

    |

    बॉलीवुड में अगर कोई चीज़ लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है तो ज़ाहिर सी बात है कि कुछ तो ऐसा है जो उसे बिल्कुल अलग बना रहा है। अक्षय कुमार की छवि पिछले दो सालों में बिल्कुल ही बदल गई।

    एक तो वो बॉक्स ऑफिस किंग बन गए और शाहरूख से लेकर आमिर तक की कमी पूरी करते दिखाई दिए और दूसरा उनकी पोज़िशन और फैन्स इतनी तेज़ी से ऊपर बढ़े कि इस सफलता को रोकने वाला कोई नहीं था।

    akshay-kumar-films-analysis-no-a-lister-actress

    लेकिन ये सब करते समय अक्षय कुमार की फिल्मों में एक खास पैटर्न नज़र आया जो किसी ने नोटिस नहीं किया। और ये पैटर्न है बड़ा दिलचस्प या फिर यूं कहिए कि अक्षय के लिए लकी है।

    दरअसल, अक्षय की हर फिल्म का फोकस खुद अक्षय रहे। और उनकी फिल्म की कहानी। इसके अलावा फिल्म में कोई दूसरा एंगल नहीं। यहां तक कि हीरोइन भी नहीं।
    [#POSTER: 2018 में अक्षय कुमार का कब्ज़ा होने वाला है!]

    जी हां, पिछले दो सालों में अक्षय कुमार ने किसी भी ए लिस्ट हीरोइन के साथ काम ही नहीं किया। अब इसे इत्तेफाक कहिए या कुछ और पर ये एक कदम उनकी फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ।

    क्योंकि अचानक से दर्शकों का सारा ध्यान हर दूसरी चीज़ से हटकर केवल अक्षय कुमार पर गया और सबने देखा कि वो अलग फिल्मों के ज़रिए सिनेमा में कितना बेहतर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।

    यकीन ना हो तो देखिए अक्षय का ये रिपोर्ट कार्ड -

    English summary
    Akshay Kumar has stopped working with A lister actresses?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X