twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR इंडिया बॉक्स ऑफिस वीकेंड: फिर से एक दिन में 100 करोड़ की कमाई, 3 दिन और 300 करोड़ क्लब में एंट्री

    |

    एस एस राजामौली की आर आर आर ने जहां ओपनिंग के साथ ही राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे वहीं रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को फिर से चौंका दिया। रविवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस एक नया रिकॉर्ड बनाया और ऐसा केवल एस एस राजामौली कर सकते हैं।

    आर आर आर ने रविवार, 27 मार्च को 100 करोड़ की कमाई की है जो भले ही फिल्म की 130 करोड़ की ओपनिंग से कम है। लेकिन इस 100 करोड़ के साथ फिल्म ने तीन दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेते हुए 317 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया है।

    rrr-india-box-office-sunday-27-march-weekend-collection-300-crore-despite-60-percent-telugu-drop

    इस 317 करोड़ में तेलुगू के 209 करोड़, कन्नड़ - तमिल - मलयालम के कुल 30 करोड़ और हिंदी की 75 करोड़ की वीकेंड कमाई शामिल है। फिल्म की 130 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग में 100 करोड़ की ओपनिंग केवल तेलुगू से थी। वहीं शनिवार और रविवार को तेलुगू की कमाई ओपनिंग से 50 - 60 फीसदी तक गिर गई। लेकिन तेलुगू की घटती कमाई को हिंदी की बढ़ती कमाई बैलेंस कर रही है और फिल्म की कुल कमाई पर ज़्यादा असर नहीं पड़ रहा है।

    केवल हिंदी में बढ़ रही कमाई

    केवल हिंदी में बढ़ रही कमाई

    दिलचस्प है कि तीन दिनों में जहां बाकी भाषाओं में फिल्म की कमाई घट रही है वहीं केवल हिंदी में फिल्म की कमाई बढ़ रही है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 20 करोड़ की ओपनिंग को शनिवार को 23 करोड़ और रविवार को 32 करोड़ पर पहुंचा दिया है। तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 210 करोड़ का वीकेंड दिया है वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 75 करोड़ से ज़्यादा का वीकेंड दिया है।

    34 प्रतिशत गिरी कमाई

    34 प्रतिशत गिरी कमाई

    अगर फिल्म के कुल इंडिया बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 130 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने शनिवार को 86 करोड़ और रविवार को कुल 100 करोड़ की कमाई की। रविवार को ओपनिंग की तुलना में फिल्म की कमाई में 23 प्रतिशत गिरावट हुई जिसका सीधा संबंध था तेलुगू की कमाई से।

    बाहुबली से ज़्यादा कमाई

    बाहुबली से ज़्यादा कमाई

    कुल मिलाकर भारत में फिल्म ने 317 करोड़ का वीकेंड दिया जो कि बाहुबली के 304 करोड़ के वीकेंड से ज़्यादा ही है। ऐसा इसलिए है कि बाहुबली 2 ने तेलुगू में शनिवार - रविवार को RRR से लगभग 50 गुना कम कमाई की थी। बाहुबली 2 ने शनिवार को तेलुगू में 58 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार और रविवार को केवल 13 और 9 करोड़ की कमाई की थी।

    हिंदी कमाई पर निर्भर

    हिंदी कमाई पर निर्भर

    अगर आर आर आर तेलुगू में 40 करोड़ की रोज़ाना कमाई का ये आंकड़ा पकड़े रखती है और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ोतरी होती है तो जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर आर आर आर बाहुबली की कमाई को पीछे छोड़ देगी। माना जा रहा है कि आर आर आर, बाहुबली 2 से 10 गुना बेहतर फिल्म है।

    ओपनिंग के साथ टूटा रिकॉर्ड

    ओपनिंग के साथ टूटा रिकॉर्ड

    130 करोड़ ओपनिंग के साथ फिल्म ने 121 करोड़ की बाहुबली 2 की कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 223 करोड़ की कमाई करते हुए बाहुबली 2 की 212 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ा।

    15000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई फिल्म

    15000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई फिल्म

    आऱ आर आर 15 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है जिनमें 6000 स्क्रीन ओवरसीज़ में है। ओवरसीज़ में भी फिल्म ने अब तक लगभग 130 करोड़ की कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस को 450 करोड़ तक पहुंचा दिया है।

    400 करोड़ का बजट

    400 करोड़ का बजट

    आर आर आर, बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के बजट पर बनी है और फिल्म को अभी भी मुनाफा कमाने के लिए एक दिन और बाकी है। देखना ये है कि फिल्म इतने बड़े बजट के साथ लाइफटाइम में कितना कलेक्शन कर पाती है और आगे कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है।

    English summary
    RRR India Box Office Weekend is 300 crore club entry despite disappointing collections on Sunday and huge drop in Telugu language collections.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X