twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BOX OFFICE: अनन्या और ईशान की 'खाली पीली', भारत में एवरेज कलेक्शन, ओवरसीज में औंधे मुंह गिरी

    |

    अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'खाली पीली' 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। फिल्म जहां भारत में डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई, वहीं अमेरिका और न्यूजीलैंड में यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गुरुग्राम के ड्राइव-इन सिनेमा में भी इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। भारत में जहां इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, ओवरसीज में फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही है।

    ज़ी इंटरनेशनल द्वारा वितरित, खाली पीली अमेरिका, सिंगापुर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, फिजी, अफ्रीका, मॉरीशस और न्यूजीलैंड में लिमिटेड स्क्रिन्स पर रिलीज हुई।

    Khaali Peeli

    अमेरिका में खाली पीली ने जहां 14 स्क्रीन्स पर पहले वीकेंड में 2,421 अमेरिकी डॉलर यानि 1.78 लाख रु की कमाई की। वहीं न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7 स्क्रीन्स पर पहले वीकेंड में 2,477 न्यूजीलैंड डॉलर यानि महज 1.21 लाख रु की कमाई की। हालांकि ड्राइव-इन सिनेमा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिला है, जहां per car 999 टिकट रखी गई है।

    गौरतलब है कि, 13 मार्च को आई अंग्रेजी मीडियम की रिलीज के बाद से अब तक भारत में कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है। इस दौरान केवल दो ही फिल्मों मे वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया- तान्हाजी और बागी 3।

    पिछले 6 महीनों में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्में कोरोना की वजह से पोस्टपोन भी कर दी गई है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, सलमान खान की राधे से लेकर रणवीर सिंह की 83 तक.. सभी फिल्में पोस्टपोन हो चुकी हैं।

    <strong>#Unite2FightCorona- सलमान खान, कृति सैनन से लेकर कार्तिक तक, PM मोदी के जन आंदोलन में शामिल बॉलीवुड</strong>#Unite2FightCorona- सलमान खान, कृति सैनन से लेकर कार्तिक तक, PM मोदी के जन आंदोलन में शामिल बॉलीवुड

    English summary
    Ananya Panday and Ishaan Khatter's Khaali Peeli response in India has been terrific, but tanked miserably on international box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X