TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
BOX OFFICE: अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन भी पीछे- 200 प्रतिशत मुनाफा, जबरदस्त
आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर फिल्म राज़ी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। राजी ने अब तक 88.48 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि शानदार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट तो हो चुकी है। बता दें, यह 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है। फिल्म महज 30 करोड़ के बजट पर तैयार की गई थी। लिहाजा, फिल्म ने अब तक लगभग 190 प्रतिशत मुनाफा कमा लिया है।
2019 में अजय देवगन की एक कॉमेडी फिल्म FINAL- जबरदस्त स्टारकास्ट!
मुनाफा को देखा जाए तो राज़ी इस साल की दूसरी सबसे सफल फिल्म है। जी हां, राज़ी ने अक्षय कुमार की पैडमैन और अजय देवगन की रेड को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा मिला है। कोई शक नहीं कि इस वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
राज़ी 2018 की पांचवी सुपरहिट फिल्म बन चुकी है। देशभक्ति का जुनून लिए यह फिल्म सभी को पसंद आ रही है। खासकर मल्टीप्लेक्स में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है।
यहां जानें 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्में-
सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन की यह रोमांटिक कॉमेडी 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। 24 करोड़ की इस फिल्म ने 109 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने352.95% मुनाफा कमाया है।
राज़ी
वहीं, राजी सीधे दूसरे नंबर पर आ चुकी है। 30 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने लगभग 190 प्रतिशत मुनाफा लिया है।
बागी 2
वहीं, टाईगर श्राफ की बागी 2 ने 175% प्रॉफिट कमाया है। 60 करोड़ की इस फिल्म ने 165 करोड़ की शानदार कमाई की है।
हिचकी
20 करोड़ के बजट पर बनी रानी मुखर्जी की हिचकी ने 46 करोड़ की कमाई कर ली है। लिहाजा, फिल्म ने 130.85% मुनाफा कमा लिया है।
पैडमैन
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने 113.37% मुनाफा कमाया है। 37 करोड़ की इस फिल्म ने 78 करोड़ की कमाई की है। फिल्म हिट रही।
रेड
छठे नंबर पर आती है अजय देवगन की फिल्म रेड। 101 करोड़ के साथ फिल्म ने 111.54 प्रतिशक मुनाफा कमाया है।