twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RECORD: न 100 करोड़, न 200.. इसे कहते हैं रियल ब्लॉकबस्टर शो!

    |

    [टेलीविजन] फिल्म की पॉपुलैरिटी हिट- सुपरहिट का फॉरम्यूला भले ही 100 करोड़, 200 करोड़ कल्ब हो गया हो। लेकिन टेलीविजन सीरियल आज भी हर एपिसोड के साथ आंके जाते हैं। ऐसे में यदि कोई टीवी सालों सालों चलता रहे तो उसे ब्लॉकबस्टर ही कहा जाएगा.. है न!

    बता दें, हाल ही में सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 1900 एपिसोड पूरा किया है। यह टेलीविजन के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शोज में से एक है। साल 2008 से आज तक यह शो लोगों का मनोरंजन करता आया है और इसके किरदार घर के सदस्यों की तरह बन गए है।

    INTRO: कपिल शर्मा शो से जुड़े 4 नए सदस्य.. चार गुणा धमाका के लिए तैयार!

    शो में दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि, मैं आजतक जितने भी लोगों से मिली हूं, सबने यही कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे प्यारी फैमिली है। मैंने उम्मीद करती हूं यह शो और भी ऊचाइयों को छुए।

    बहरहाल, सिर्फ तारक मेहता ही नहीं, बल्कि टीवी जगत में कई ऐसे शो हैं जो सालों साल तक दर्शकों के घर का हिस्सा रहे हैं। सास बहू सीरियल ही नहीं, बल्कि सीआईडी और एफआईआर जैसे शो भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

    यहां जानिए टीवी सीरियल जो कई सालों से चल रहे हैं, या कई सालों तक चले -

    English summary
    SAB TV’s popular show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah recently crossed the 1900 episodes benchmark.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X