Just In
- 14 hrs ago
जोश को है अगले डिजिटल सुपरस्टार की तलाश, भोजपुरी में सबसे बड़ा टैलेंट हंट HunarBaaz होगा लॉन्च!
- 14 hrs ago
शादी के बाद बोल्ड हुईं हंसिका मोटवानी, ब्रालैस होकर आगे से कटी हुई से बाहर निकाली दोनों टांगे और...
- 14 hrs ago
फैशन की हदें हुईं पार! कपड़ों को कभी उतारकर, तो कभी बदन से चिपकाकर मॉल्डस ने किया ये फैशन शो!
- 14 hrs ago
समांथा से लेकर रजनीकांत तक, साउथ के वो एक्टर्स जो हॉलीवुड में कर चुके हैं काम|
Don't Miss!
- Lifestyle
स्किन और हेयर के लिए मैजिक की तरह काम करता है आर्गन ऑयल
- News
राजस्थान के जालोर में बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, 'भारत का राष्ट्रीय धर्म है सनातन धर्म'
- Finance
Maruti : Car चलेगी गाय के गोबर से, कंपनी ने बताया प्लान
- Technology
3000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट TWS ईयरबड्स, जाने सभी के नाम
- Automobiles
इस कंपनी की कारों को खरीदने के लिए तरस रहे लोग, 4 लाख से ज्यादा डिलीवरी ऑर्डर हैं पेंडिंग; जानें
- Education
PPC 2023 Certificate Download परीक्षा पर चर्चा 2023 सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
- Travel
कश्मीर की वादियों में बसा एक खूबसूरत नगीना है- पुलवामा
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
गोवा में चल रहा था 9 टीवी सीरियल का काम, हॉटस्पॉट बनते ही सरकार ने हड़काया, कैंसिल की परमिशन
मुंबई में लॉकडाउन लगते ही टीवी प्रोडक्शन हाउस अपने अगले प्लान के साथ तैयार थे और तुरंत ही 9 टीवी सीरियल ने अपना सामान उठाया और मुंबई से शूटिंग करने गोवा पहुंच गए। गोवा में इस समय 9 टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी लेकिन वहां संक्रमण तेज़ होते ही और हॉटस्पॉट बनते ही गोवा की इंटरटेनमेंट सोसाईटी ने सारी परमिशन कैंसिल कर दी है।
ऐसे
में
गोवा
में
शूट
हो
रहे
9
टीवी
सीरियल
की
शूटिंग
बंद
हो
चुकी
है
और
सब
असमंजस
में
हैं
कि
आगे
क्या
किया
जाए।
कई
टीम
वापस
मुंबई
लौट
चुकी
हैं।
माना जा रहा था कि ये टीवी स्टार्स लगभग 25 - 45 दिन के लिए गोवा शिफ्ट हो चुके हैं और अपने सीरियल के लिए एक अच्छा बैंक बनाकर ही लौटेंगे। लेकिन गोवा में जैसे ही संक्रमण और मृत्यु दर बढ़ने लगा सरकार ने तुरंत शूट पर बैन लगा दिया।
वहीं
अब
गोवा
में
CrpC
की
धारा
144
लागू
कर
दी
गई
है
जिसके
मुताबिक
एक
जगह
पर
एक
समय
में
5
से
ज़्यादा
लोग
इकट्ठा
नहीं
हो
सकते।
ऐसे
में
अब
शूटिंग
तो
नामुमकिन
है।

मुंबई लौटी गोवा से टीवी शूटिंग की टीमें
इन सीरियल की टीम फिलहाल तो मुंबई लौट आई हैं लेकिन अब सीरियल की शूटिंग के लिए नए लोकेशन की तलाश की जा रही है। कुछ सीरियलों के पास बैंक एपिसोड्स हैं वहीं बाकी सीरियल या तो ब्रेक लेंगे या नए शूटिंग स्पॉट तलाशेंगे।

पहले से थी प्लानिंग
गौरतलब है कि जैसे ही मुंबई के केस रोज़ाना 1 लाख से ऊपर बढ़ने लगे, प्रोडक्शन हाउस लॉकडाउन के साथ ही अपने प्लान बी के लिए तैयार थे। और झटपट ही कई सीरियलों में अपनी शूटिंग की जगह बदली।

गोवा पहुंच गया बालाजी प्रोडक्शन्स
बालाजी प्रोडक्शन्स के ज़्यादातर शो गोवा पहुंच गए और उन्होंने अपनी शूटिंग शुरू भी कर दी। इनमें ज़ी टीवी के मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य शामिल थे। खासतौर से इसलिए भी क्योंकि ये सीरियल टीआरपी में काफी ऊपर रहते हैं।

रिसॉर्ट में शूटिंग
कई सीरियलों ने जहां रिसॉर्ट में शूटिंग शुरू कर दी थी वहीं सभी बायो बबल में रह कर शूटिंग कर रहे थे। गोवा में शौर्य और अनोखी की कहानी, अनुपमा, अपना टाईम भी आएगा, आपकी नज़रों ने समझा सरीखी कई सीरियलों की शूटिंग शुरू हुई।

केवल गोवा ही नहीं
केवल गोवा ही नहीं, कई सीरियल गोवा के अलावा, सूरत, हैदराबाद, दमन, हरियाणा, बीकानेर और जयपुर भी पहुंचे। जल्दी ही शुरू होने वाला ससुराल सिमर का 2 शूटिंग के लिए आगरा पहुंच गया।

रातों रात बदली स्टारकास्ट
अपना टाईम भी आएगा की स्टार तनाज़ ईरानी को तो रातों रात शो से रिप्लेस कर दिया गया और ये बात उन्हें एक रात पहले पता चली। कारण सिर्फ इतना था कि तनाज़ ने सुरक्षा कारणों के चलते गोवा में शूट करने से मना कर दिया था।

आधी क्रू के साथ काम
इस समय सभी प्रोडक्शन हाउस लगभग आधी क्रूू के साथ काम कर रहे हैं। मुंबई छोड़ते वक्त सभी क्रू मेंबर्स का कोरोना के लिए टेस्ट हुआ है। बायो बबल में रहने के बावजूद रोज़ स्टार्स और क्रू, कोरोना टेस्ट से गुज़र रहे हैं।

हो रहा है काफी खर्च
गौरतलब है कि पूरी की पूरी यूनिट और सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने में भी काफी खर्च हो रहे हैं लेकिन प्रोडक्शन हाउस के पास इस समय शो को जारी रखने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।

बदली है स्टोरी लाईन
कई सीरियलों ने तो चलते चलते जगह बदलने के कारण अपनी स्टोरीलाईन तक बदल दी। यही वजह है कि उनके पास शो के लिए आने वाले एपिसोड्स के प्रोमो तक नहीं है।

क्या है अगला रास्ता
अब जब गोवा ने कड़े तौर पर सारे शूट लाईसेंस कैंसिल कर दिए हैं तो देखना है कि प्रोडक्शन हाउस का अगला प्लान क्या होगा। या फिर पिछले साल की तरह आपको अपने फेवरिट सीरियल के नए एपिसोड्स देखने से वंचित रहना होगा।