twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    किसे मिलेगा सबकुछ और किसे कुछ नहीं-रोडीज़ 9

    |

    roadies9
    सोनिका मिश्रा

    एम टीवी हीरो होंडा रोडीज़ 9 का सफर शुरु हुआ था कुल13 प्रतिभागियों के साथ और आज के एलिमिनेशन के बाद रह जाएंगे सिर्फ 6 रोडीज़। मिस्‍टर शेट्टी, दियाली हिमानी, विनय, प्रतिमा, मनाली और विकास में से किसी एक का रोडीज़ का सफर आज खत्म हो जाएगा।

    रोडीज़ का अब तक का सफर देखा जाए तो शुरुआत में इस शो को जीतने के लिए सिर्फ परफार्मेंस ही जरुरी थी इसीलिए रणविजय, आयुष्मान, पारुल, एंथेनी जैसे ट़ॉप के परफार्मर्स रोडी़ज़ के विनर हुए हैं, लेकिन पिछले दो बार के सीजऩ यानी रोडीज़ 7 और 8 से ये ट्रेंड बदला है। अब रोडीज़ जीतने के लिए परफार्मर होने के साथ साथ लकी होना भी जरुरी है।

    इस साल के रोडीज़ में अब तक अभिषेक शेट्टी सबसे ज्यादा लकी रहे हैं। पहले ही वोट आउट मे आउट होने के बावजूद रघु और राजीव ने कई एसे ट्वीस्ट लाए कि मिस्‍टर शेट्टी अब टॉप 6 प्रतिभागियों में अपनी जगह बना चुके हैं। अभिषेक शेट्टी पिछले 4 साल से रोडीज़ में आने के लिए कोशिश कर रहे थे और आखिरकार इस साल उन्हें रोडीज़ बनने का मौका मिल ही गया।

    परफोर्मेंस के आधार पर देखा जाए तो अभी तक प्रतिमा ने लड़कियों में और विकास ने लड़कों मे खुद को साबित किया है साथ ही रघु और राजीव की रिस्पेक्ट भी पाई। अब तक की रोडीज सीरीज़ मे दो बार लड़कियों ने जीत हासिल की है। अब देखना है कि आज किसकी किस्मत उसे रोडीज़ 9 के सफर से बाहर कर देगी और कौन टॉप 6 में अपना नाम दर्ज कराके आगे का सफर जारी रखेगा।

    English summary
    Roadies 9 has been started with 13 contestants and after today's elimination only top 6 roadies will move forward.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X