twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस : रिश्तों,गॉसिप, फूहड़ता की चटपटी चाट

    |

    Salman Khan, Sanjay Dutt
    बिग बॉस सीजन 5 दस्तक देने को तैयार हैं। रविवार को रात आठ बजे से इस शो की धमाकेदार शुरूआत होगी। लेकिन ये शो सोमवार से शुक्रवार को प्रसारित होगा। बिग ब्रदर की तर्ज पर बना ये शो आज भारत में सफलता के सारी ऊंचाइयों को छू चुका है।

    भारतीय टीवी जगत में शायद ये अपने आप में पहला शो होगा जिसे लोग गरियाने के बाद भी देखते हैं। बिग बॉस 1 से बिग बॉस 5 तक आते-आते इस शो में काफी बदलाव आ चुके हैं। पहले से ज्यादा आज ये शो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन चुका है। बिग बॉस का पिछला सीजन यानी बिग बॉस 4 ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थीं। बावजूद इसके इस शो ने टीआरपी के सारे रिकार्ड तोड़ डाले और सफलता का परचम लहरा दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि ये शो फिर से नये मसालों के साथ लोगों के बीच आने को बेकरार है और लोग इसे देखने के लिए जरूरत से ज्यादा उत्सुक।

    सोचने वाली बात ये है कि आखिर इस शो में ऐसा क्या है जो लोग सारे कामधाम को छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं इसे देखने के लिए। जरा सोचिए, अगर चार ऐसे लोग जो अलग-अलग सोच और अलग-अलग विचारधारा से आये हों, उन्हें एक ही कमरे में बंद कर दिया जाये वो भी कुछ लंबे समय के लिए, तो उन पर क्या बितेगी।

    जो व्यक्ति घर में शायद एक गिलास पानी तक ना उठाता हो , वो इस शो में बनें रहने के लिए दूसरों के बाथरूम तक साफ करता हैं। और लोग उसे बड़े चाव से देखते है। जाहिर है जब लोग की सोच अलग-अलग होगी तो उनके बीच में झगड़ा होगा, गाली-गलौज होगा यहां तक की मार-पीट की भी नौबत आ सकती है, फिर भी लोग ये सब देखना पसंद करते हैं। और इसी का फायदा उठाता है बिग बॉस।

    आपको जानकर हैरत होगी कि अभी से ही बिग बॉस को शो के लिए रविवार को विज्ञापनों के बीच में होड़ लग गयी है। कलर्स के इस शो के लिए विज्ञापन कंपनियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है। शो के मैनेजर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग इस बार भी इस शो को पलकों पर बिठायेगें। हमारे पास कमर्शियल के लिए जगह ही नहीं बची है। पूरा शो पैक है। इस शो के जरिये गुमनामी के अंधेरों में खोये लोग आज सितारे बन गये हैं। वीना मलिक, समीर सोनी, अष्मित पटेल ऐसे लोग हैं जिन्हें लोग भूला चुके थे लेकिन इस शो के जरिये वो फिर से लोगों के बीच में जिंदा हो गये हैं।

    इस बार के सीजन में आपको दो होस्ट नजर आने वाले हैं। सलमान खान और संजय दत्त। सलमान खान केवल दो एपीसोड को होस्ट करेगें उसके बाद के सारे शो मु्न्ना भाई के नाम रहेगें। खबर है कि दोनों ने इस शो के लिए 50-50 लाख रूपये लिये हैं। अब संजू बाबा ने अगर तीन महीने के लिए 50 लाख लिया तो गलत नहीं लिया लेकिन अगर सलमान महज दो एपीसोड के लिए 50 लाख लेते हैं तो इसे हजम कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मीडिया में इसी तरह की चर्चा है।

    इस शो की लोकप्रियता के बारे में जब हमने लोगों से पूछना चाहा कि आखिर लोग इस तरह के शो को क्यों देखना चाहते हैं तो कुछ लोगों का जवाब था कि हमारे देश में लोगों को गॉसिप करने में बहुत मजा आता है। लोग सास-बहू के झगड़े से ऊब चुके हैं। उन्हें कुछ नया चाहिए। बिग बॉस में आपको एक ही छत के नीचे बहुत कुछ मिल जाता है। गॉसिप, तू-तू-मैं-मै , हॉट बातें और ग्लैमरस लोग।

    जिन्हें देखने के लिए लोगों को ज्यादा माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ती इसलिए लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं। आखिर कोई क्यों नहीं चाहेगा कि वो घर में जिस वक्त खाने की टेबल पर रोटी खा रहा हो उसे एक ऐसी पिक्चर देखने को मिले जिसमें लाइफ से सारे तड़के लगे हों। आखिर चटपटी चाट खाने में सबको बेहद मजा आता है। कहना गलत ना होगा कलर्स का बिग बॉस वाकई में रिश्तों,गॉसिप, फूहड़ता की चटपटी चाट है, जिसे लोग ना चाहते हुए भी चटकारे लगा कर खाते हैं।

    English summary
    COLORS' most popular flagship reality show, Bigg Boss 5 is back to storm television screens with the dashing duo of Salman Khan and close buddy Sanjay Dutt as hosts. This Show is Full of Spicy Vegetable says People.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X