twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हिरोइन रिव्यू- हिरोइन की रील लाइफ और रियल लाइफ का अंतर

    |

    Heroine
    बड़े परदे पर दिखने वाले खूबसूरत चेहरे की जिंदगी कभी कभी कितनी बदसूरत और तन्हा होती है ये दिखाने की कोशिश की है मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोइन ने। अभी तक मधुर की कई फिल्मों ने फैशन और फिल्म जगत से जुड़ी कई ऐसी सच्चाइयों से परदा उठाया है जिन्हें देख हर कोई दंग रह गया। हिरोइन से भी मधुर ने कुछ ऐसे ही सच बड़े परदे पर दिखने की कोशिश की है।

    कहानी- माही खूबसूरत है, झूठ इस कॉन्फिडेंस से बोलती है कि सब उसे सच मान लें, वो बिंदास है, मशहूर है और सबसे बड़ी बात है कि वो इस मतलबी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री है। उसके लाखों फैन्स हैं जो उसकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं अनगिनत लोग उसे चाहते हैं लेकिन वो चाहती है अपने साथ के कलाकार अर्जुन को। अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है माही की खूबसूरती और उसकी सफलता से प्यार करने वाला अर्जुन माही को हर पल अपने प्यार का एहसास दिलाता है। माही अपने प्यार को पाने के लिए सबकुछ करने को तैयार रहती है और अपने इस पागलपन में वो कई ऐसे फैसले लेती है जो उसके करियर को भी असफलता की खाई में ले आते हैं। और यहीं से शुरु होती है माही की जिंदगी का वो सफर जो माही की पूरी जिंदगी और करियर को बदल के रख देता है।

    अभिनय- मधुर भंडारकर की फिल्मों की कहानी जितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन उनके कैरेक्टर असलियत में उनकी फिल्म का आधार होते हैं। पेज 3 से लेकर फैशन फिल्म तक कोंकणा सेन, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानावत ने मधुर की फिल्मों को एक पहचान दी है उनकी बेजान कहानियों को जान दी है। हिरोइन फिल्म में भी करीना कपूर ने माही के किरदार को इतनी खबूसूरती और मजबूती से निभाया है कि शायद इस फिल्म को देखने के बाद आप भी माही किरदार को निभाने वाली इस खूबसूरत हिरोइन के कायल हो जाएंगे।

    करीना कपूर के साथ अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा ने भी काफी बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी वैसे वैसे आप खुद को इस हिरोइन की खुशी से इसकी तकलीफ से जुड़ा हुआ पाएंगे। फिल्म में बहुत ही बेहतरीन ढ़ंग से कास्टिंग काउच और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में काम देने के बहाने लोगों के साथ होने वाले अत्याचार को बहुत बखूबी दिखाया गया है।

    गाने- फिल्म के गाने काफी बेहतरीन हैं। लेकिन अगर फैशन और पेज 3 से तुलना की जाए तो शायद इसका संगीत काफी पीछे है। हलकट जवानी और मैं हिरोइन हूं गाने अभी से लोगों के बीच पॉपुलर हो गए हैं।

    विवाद- हिरोइन फिल्म को लेकर काफी विवाद भी उठे पहले कहा गया कि इस फिल्म एक सीन में करीना ने कैटरीना कैफ पर एक कमेंट किया है। लेकिन बाद में करीना ने इस बात को गलत ठहराते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद फिल्म में करीना पर फिल्माए गये स्मोकिंग सीन को लेकर भी काफी विवाद हुआ लेकिन बाद में जब कोर्ट द्वारा फिल्मों में स्मोकिंग सीन फिल्माए जाने पर लगाइ गई रोक को हटा दिया गया तो ये विवाद भी इस फिल्म से हट गया।

    फिल्हाल ये कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल सकता है। ये साल पहले ही करीना के लिए काफी खास है क्योंकि इस साल करीना सैफ के साथ सात फेरे भी लेने वाली हैं तो हो सकता है कि उनके जन्मदिन पर रिलीज होने वाली ये फिल्म भी उनके लिए कुछ खास कर जाए।

    English summary
    Heroine will reveal the fake smiles and politically correct quotes, the secrets and the lies, the incredible highs of fame & the lonely depths of failure. The film revolves around the life of a fading actress Mahi Khanna (Kareena Kapoor).
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X