twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आप भी कहेंगे 'लव यू मिस्‍टर कलाकार'

    By Priya Srivastava
    |

    Tushar Kapoor and Amrita Rao
    फिल्म: लव यू मिस्टर कलाकार
    कलाकार : तुषार कपूर, अमृता राव
    निर्देशक : एस मनसवी
    निर्माता : राजश्री प्रोडक्शन
    रेटिंग : 2

    जब आप किसी फिल्म को देखने जा रहे हों और फिल्म के साथ राजश्री प्रोडक्शन का नाम जुड़ा हो तो निश्चित तौर पर दर्शक इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म पारिवारिक होगी ही। राजश्री प्रोडक्शन की बाकी फिल्मों की तरह ही लव यू मिस्टर कलाकार भी उस लिहाज से दर्शकों का लिहाज नहीं करती। फिल्म में उस सादगी को बरकरार रखा गया है, लेकिन इस बार कहानी में कुछ नया गढ़ने में निर्देशक नाकामयाब रहे हैं।

    फिल्म में विवाह से लोकप्रिय हुईं अमृता राव का साथ तुषार कपूर ने एक कार्टूनिष्ट के रूप में निभाया है, लेकिन इसके बावजूद वे खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। हालांकि फिल्म की कहानी का यह सार कि किसी व्यक्ति के पास जरूरी नहीं कि बहुत पैसे हों और वह बहुत सफल हो, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उसके पास अच्छा दिल होना चाहिए व नेक इंसान होना चाहिए। इस लिहाज से इस पूंजीवादी व्यवस्था पर आधारित समाज में एक बेहतरीन उद्देश्य तो देती है, लेकिन दर्शक इसे पूरी तरह हजम करने में शायद थोड़ा झिझक महसूस करेंगे।

    फिल्म की कहानी साहिल रस्तोगी चित्रकार से शुरू होती है। साहिल की मुलाकात मिस्टर दीवान की बेटी रितु से होती है। दोनों एक दूसरे को करीब से जानने की कोशिश करते हैं और फिर दोनों में प्यार हो जाता है, लेकिन धीरे धीरे उनके प्यार के बीच पूंजीवादी व्यवस्था आ जाती है। रितु के पिता नहीं चाहते कि वह अपनी बेटी का हाथ किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में दे जिसके पास सेक्योर जॉब नहीं है। वे इसे वक्त की बर्बादी समझते हैं, लेकिन साहिल अपने प्यार को पाने के लिए खुद को किस तरह प्रूफ करता है।

    फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है। गौर करें तो ऐसी फिल्में पहले भी कई बार बन चुकी हैं। मैंने प्यार किया भी कुछ लिहाज तक ऐसी ही कहानी पर आधारित थी। फिल्म में तुषार कपूर ने अपनी बनी बनायी छवि से अलग हट कर अभिनय करने की कोशिश की है। उसमें वह कामयाब भी रहे हैं। अमृता की सादगी दर्शकों को पसंद आयेगी। प्रेम चोपड़ा, राम कपूर व मधु ने वरिष्ठ कलाकारों के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है।

    निर्देशन की बात करें तो एस मानसवी को कहानी पर अपनी दृष्टिकोण व कल्पनाशीलता का थोड़ा और प्रमाण दिया जाना चाहिए था। हालांकि उन्होंने बेहतरीन साफ सुथरी फिल्म बनाने की कोशिश की है। फिल्म के गीत याद रखे जायें ऐसे प्रभाव नहीं छोड़ते।

    English summary
    Love U Mr Kalakaar is simple family drama which you will definitely like. Amrita Rao and Tushar Kapoor did good job on silver screen.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X