twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पार्ट्नर, हे बेबी, धमाल और अब ढोल

    By Super Admin
    |

    लगता है फ़िल्म इंडस्ट्री इस वक़्त जनता को सिर्फ़ हँसाने के ही मूड में है. प्रियदर्शन जो पिछले एक दशक से कॉमेडी फ़िल्मों के लिए मशहूर हैं. उनकी अगली फ़िल्म ढोल दर्शकों पर छा जाने के लिए तैयार है. ग़ौरतलब है की ढोल चार नौजवानों तुषार, शरमन, कुणाल और राजपाल यादव की कहानी है जो किसी काम के नहीं हैं बल्कि कम मेहनत में अमीर बनने के सपने देखते रहते हैं, और जब वे सारी कोशिशों से हार जाते हैं तो सबके दिमाग़ मे एक ही ख़याल आता है कि क्यूँ ना एक अमीर लड़की से शादी की जाए.

    तनुश्री दत्ता एक अमीर बाप की बेटी हैं जो स्कूटी पर चलती है. यह फ़िल्म "पर्दा है पर्दा" और मलयाली फ़िल्म "हरिहर नगर" की तर्ज़ पर है. चूँकि प्रियन की फ़िल्म होने से इस बात में कोई शक नहीं है की यह फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर होगी. इस फ़िल्म मे ऐसी बहुत सी घटनायें हैं जिनमे आप हँसे बग़ैर नही रह सकते.

    इस फ़िल्म में जो सीन टीकू टल्सानिया के साथ फ़िल्माए गाये हैं, वे बहुत ही मज़ेदार हैं. फ़िल्म की कॉस्टिंग भी अच्छी है. जहाँ तुषार, शरमन, और कुणाल जैसे युवा कलाकार हैं वहीं ओम पुरी जैसे वारिष्ठ और तजुर्बेकार कलाकार भी है. प्रीतम का म्यूज़िक है और पीयूष शाह की सिनमॅटोग्रफी है. चारों एक्टर्स ने दर्शकों को हँसाने का सफल प्रयास किया है लेकिन राजपाल यादव की कॉमेडी ने तो दर्शकों को अपना बना लिया. उनका भोलापन और बेवकूफ़ी भरी हरकतें दर्शकों को लोटपोट कर गयीं.

    जहाँ तुषार इस मूवी में एकदम फ़्रेश लग रहे हैं वहीं कुणाल खेमू ने ये साबित करने का प्रयास किया है की वे हर तरह के किरदार को निभा सकते हैं, और शरमन जोशी की कॉमेडी से तो जनता भली-भाँति वाकिफ़ ही है. ओम पुरी, टीकू टल्सानिया और असरानी का भी इस फ़िल्म मे महत्वपूर्ण रोल है.

    कुल मिलकर ढोल एक डीसेंट एंटरटेनर है. बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म के और भी अच्छा प्रदर्शन और व्यवसाय करने की उम्मीद की जा रही है.

    ;

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X