twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #FilmReview: अ फ्लाइंग जट...बच्चों ने थोड़ा भाव क्या दिया...उड़ ही गए टाइगर

    |

    Rating:
    1.5/5
    Star Cast: टाइगर श्राॅफ, जैकलीन फर्नांडीज, नाथन जोन्स, के के मेनन, अमृता सिंह
    Director: रेमो डीसूजा

    फिल्म - अ फ्लाइंग जट
    WARNING

    • कुछ फिल्में अपने लिए नहीं पर बच्चों के लिए देख ली जाती है। ये वही फिल्म है।
    • फिल्म में सब कुछ एवरेज और नॉर्मल है, यही फिल्म की कमी भी है और मज़बूती भी।
    • टाइगर श्रॉफ निश्चित रूप से बॉलीवुड के सबसे छोटे सुपरहीरो हैं और बच्चों के फेवरिट भी बन जाएंगे।
    • आपको अपने बच्चों को उनका कॉस्ट्यूम दिलवाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, क्योंकि बच्चों को फिल्म में वही सबसे ज़्यादा अच्छा लगेगा। और कुछ नहीं!

    क्या आपको भी आपके बचपन ने सॉरी शक्तिमान कहने की आदत डाल दी है, पर आपको लगता है कि आपका बच्चा कृष देखकर देखकर वो आदतें नहीं सीख रहा है। तो बस फिर आपको भी आपके बच्चे के लिए परफेक्ट सुपरहीरो नहीं मिल पाया। क्योंकि वो अभी मार्केट में ताज़ा आया है।

    A Flying Jatt Film review

    उड़ता हुआ फ्लाइंग जट आपके लिए उड़ान भरे ना भरे लेकिन वो आपके बच्चों के दिल में सेफ लैंडिंग करेगा। और आपको भी कहीं ना कहीं अच्छा लगेगा क्योंकि ये सुपरहीरो वो विदेशी सुपरहीरो टाइप उल्टा लटक कर किस नहीं करेगा। (हालांकि किस तो करेगा!)

    ये एक नॉर्मल सुपरहीरो है, शक्तिमान जैसा। जो केवल बच्चों को पसंद आएगा। हालांकि आज कल के बच्चों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है, इसलिए फिल्म में इस सुपरहीरो ने काफी कॉमेडी भी की है।

    A Flying Jatt Film review

    ये परफेक्ट सुपरहीरो है - ये लौकी खाता है, दूध पीता है हॉरलिक्स डालकर, घर का सारा काम करता है। मतलब कि जो कुछ भी आप बच्चे से करवाना चाहती हैं, अ फ्लाईंग जट के बाद, टाइगर की धमकी देकर करवा सकती हैं।

    प्लॉट
    फिल्म का प्लॉट हर सुपरहीरो फिल्म की तरह है - एक लड़का है जिसकी मां उसे नकारा समझती है। लेकिन उस लड़के की इच्छा है कि मां की आंख में सुपरहीरो बन जाए। घर का सुपरहीरो जैसा। बस इसीलिए वो बाबाजी से यही दुआ। पर बाबाजी उस दिन ज़्यादा खुश होते हैं और उसे सबका सुपरहीरो बनने वाला पावर दे देते हैं। बस इसके बाद वो उस पावर का क्या करता है और कैसे करता है यही कहानी है।

    A Flying Jatt Film review

    अभिनय
    टाइगर श्रॉफ, देखा जाए तो छोटे स्तर के सुपरहीरो हैं। वो सब करते लेते हैं, डांस, ड्रामा, एक्शन, फाइट, रोमांस। एक कॉमेडी बची थी वो भी इस फिल्म में उन्होंने ट्राई कर ली है और कहीं ना कहीं उनका भोलापन आपको अच्छा लगेगा। अमृता सिंह अब बॉलीवुड में वो जगह ले चुकी हैं जो किरण खेर की हुआ करती थी। वही डांटने, फटकारने वाली मम्मी, जिसकी आवाज़ नींद में भी अगर बच्चे ने सुन ली तो ज़रूर उठ जाएगा।

    A Flying Jatt Film review

    केके मेनन और जैकलीन फर्नांडीज़ को जिस हिसाब से किरदार दिए गए हैं उन्होंने उसे बखूबी निभाने की कोशिश की है। जैकलीन फर्नांडीज़ ने जबसे चिट्टियां कलाईयां पर डांस किया है उन्हें हर फिल्म में वही करने को दिया जाता है। उनकी क्यूट इमेज फिल्म के पक्ष में काम करती है।

    A Flying Jatt Film review

    अब बात नथान जोन्स की। तो उनका बॉलीवुड डेब्यू कम से कम ऋतिक रोशन की कृष के विलेन काल से बेहतर है। या फिर उस लिहाज़ से हर सुपरहीरो फिल्म के विलेन से बेहतर।

    A Flying Jatt Film review


    डायरेक्शन

    रेमो डीसूज़ा की अब तक की ये सबसे कमज़ोर फिल्म है। फिल्म में सब कुछ है - सारे मसाले। अगर कुछ नहीं है तो वो है एक मज़बूत कहानी जो पूरी फिल्म को बांध सके। और इसी कमज़ोरी के कारण अंत तक आते आते तो रेमो फिल्म को छोड़ ही देते हैं, शायद किसी सुपरमैन के भरोसे कि वो आकर फिल्म की नैया पार लगा देगा।
    A Flying Jatt Film review

    तकनीकी पक्ष
    फिल्म की कहानी लचर है तो वहीं सेकंड हाफ में फिल्म के संवाद केवल ज्ञान देते हैं। पर शायद निर्देशक ये भूल गए कि मनोरंजन के साथ भी उपदेश दिया जा सकता है। कई फिल्में इसका उदाहरण है लेकिन कोई फिल्म देखने गीता का उपदेश लेने या गुरबानी की सीख लेने नहीं जाता है। कुछ समय बाद ये बातें लोगों को उबाने लगती है।

    A Flying Jatt Film review

    म्यूज़िक
    फिल्म का म्यूज़िक ज़्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है हालांकि फिर भी फिल्म के साथ गाने जाते हैं। हालांकि संगीत के तकनीकी पक्ष के बारे में बात नहीं करेंगे क्योंकि गाने चलते फिरते हैं, ना ऐसे कि ध्यान से सुने जाएं ना ही प्लेलिस्ट में रखे जाएं।

    A Flying Jatt Film review

    मज़बूत पक्ष
    फिल्म का सबसे मज़बूत पक्ष बिना किसी डाउट के टाइगर श्रॉफ हैं। कहीं कहीं डायलॉग्स आपको अच्छे लगेंगे और कहीं कहीं कॉमेडी। कुल मिलाकर फिल्म में ऐसा कोई मज़बूत पक्ष नहीं है जिसकी आप जमकर तारीफ कर सकें।

    A Flying Jatt Film review

    निगेटिव पक्ष
    फिल्म का निगेटिव पक्ष है बिना कहानी के एक आईडिया पर पूरी फिल्म बना देना। आईडिया अच्छा था - नॉर्मल सुपरहीरो जिसे ऊंचाई से डर लगे, जो घर का काम करे वगैरह वगैरह। लेकिन केवल आईडिया पर फिल्में नहीं बनती, कहानी लिखी जाती है जो कि इस फिल्म के साथ नहीं किया गया।

    A Flying Jatt Film review

    देखें या नहीं
    कुछ फिल्में बच्चों की खातिर देखी जाती है और ये फिल्म भी वैसी है कि एक बार आप बच्चों के साथ देख सकते हैं। लेकिन फिल्म में कुछ ढूंढने की कोशिश मत करिएगा। टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए हैं क्योंकि वो उड़ने में व्यस्त थे और फिल्म डूब रही थी।

    English summary
    A Flying Jatt Film review - Know how much stars Tiger Shroff And Jacqueline Fernandez get in the Remo Dsouza film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X