twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सात खून.. के लिए हर गलती माफ..

    By Neha Nautiyal
    |

    7 Saat Khoon Maaf
    निर्देशक व संगीत: विशाल भारद्वाज
    निर्माता: रॉनी स्क्रूवाला, विशाल भारद्वाज
    कलाकार: प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, इरफान खान, नील नितिन मुकेश, अन्नू कपूर, विवान शाह
    रेटिंग: 3.5/5

    'सात खून माफ'.. फिल्म का नाम ही काफी हटके है जो एक झटके में ध्यान खींचता है। डार्क फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म किसी डारररर्रलिंग से कम नहीं और सिर्फ मनोरंजन की खातिर सिनेमा देखने वाले दर्शक इस फिल्म के सात खून माफ नहीं कर पाएंगे।

    सो ये आप पर निर्भर करता है कि आप फिल्में किस अंदाज में लेते हैं। विशाल भारद्वाज आमतौर पर डार्क फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं जो कभी जिंदगी के कड़वे सच को निगलने जैसी होती है तो आम जिंदगी से बहुत परे कभी सात खून माफ जैसी।

    फिल्म मे सुसान यानी प्रियंका चोपड़ा के सात आदमियों से शादी करती हैं और एक के बाद सातों को मार डालती है। प्रियंका को प्यार की तलाश है जो उसे अपने किसी भी पति से नहीं मिलता। उसका कोई पति बहुत ज्यादा दकियानूसी है तो कोई बेवफा, कोई पत्नी की पिटाई करने वाला है तो कोई शराबी तो कोई लालची यानी सुसान को ऐसा कोई भी पति नहीं मिलता जो वाकई उसे प्यार करता हो।

    फिल्म में कई खामियां हैं मसलन प्रियंका का एक के बाद एक अपने पतियों का कत्ल करना और फिर बहुत पुलिस की निगाहों से बच निकलना। हत्या करने के बाद प्रियंका के चेहरे पर दुख का एक भी भाव नहीं उभरता जो काफी अजीब लगता है।

    फिल्म में कहीं-कहीं प्रियंका का मेकअप बेहद खराब है खासकर जहां उन्हें उम्रदराज महिला के रुप में दिखाया गया है। एक्टिंग के लिए नम्बर दिए जाएं तो अनु कपूर का नाम सबसे ऊपर आएगा। उसके बाद इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, नील नितिन मुकेश और नसीर के बेटे विवान शाह का।

    एक न्यूकमर होने के नाते विवान प्रभावित करते हैं लगता है एक्टिंग के जींस उन्हें नसीर से मिले हैं। सात खून माफ में खामियां होने के बावजूद ये एक बढिया फिल्म है। प्रियंका चोपड़ा के लिए ये फिल्म किसी उपलब्धि से कम नहीं। उन्होंने इसमें बेहतरीन अभिनय किया है हां..इसे आप उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं कह सकते हैं।

    फिल्म का बैकग्राउंड संगीत जबरदस्त है। डार्लिंग गीत पहले ही लोगों की जुंबा पर चढ़ चुका है। कुल मिलाकर फिल्म अच्छी देखने जरुर जाएं।

    English summary
    7 Khoon Maaf: Review Its a good experience to watch the film if you are a fan of Vishal Bharadwaj and Priyanaka Chopra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X