Just In
- 16 min ago
Pathaan का धमाका देख खुद को नहीं रोक पाए Sanjay Dutt, शाहरुख खान के लिए कर डाला ऐसा ट्वीट!
- 24 min ago
शादी के बाद पहली बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में साथ काम कर रहे हैं नेहा धूपिया और अंगद बेदी
- 33 min ago
स्वीमिंग पूल में उतरकर इस हसीना ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, ठंड के मौसम में भी फैंस को आया पसीना!
- 1 hr ago
शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस के संग होते हैं निरहुआ के रोमांस के चर्चे, कई बार रचा चुके हैं शादी
Don't Miss!
- News
Budget 2023-24: भविष्य की चिंता में वर्तमान की अनदेखी तो नहीं?
- Education
B.Com इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स फीस और कॉलेजों के बारे में
- Lifestyle
Leg Exercise: पैरों की खराब शेप से हो गए हैं परेशान, जिम में ये एक्सरसाइज कर लेग्स को बनाएं एक्ट्रेक्टिव
- Technology
Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये
- Finance
LIC Super Plan : कमाल का प्लान, 58 रुपये डेली के निवेश पर पाएं 8 लाख रु
- Automobiles
टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का दिखा जलवा, जानें कैसी रही सेल्स रिपोर्ट
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
3 Storeys Review - रिश्तों का शानदार ताना बाना, बांधे रखती है यह कहानियां
Recommended Video

हर मास्क के पीछे एक चेहरा होता है और उस चेहरे के पीछे होती है एक कहानी - मार्टिन रूबीन की ये लाइन इस फिल्म पर बिल्कुल सटीक बैठती है। डेब्यू डायरेक्टर अर्जुन मुखर्जी की 3 स्टोरीज में हमारे लिए भी बहुत कुछ है। फिल्म के सब प्लॉट में भी परत दर परत बहुत कुछ है और यही आपके फिल्म से बांधे भी रखेगी। फिल्म के तीनों कहानियों के बीच अर्जुन मुखर्जी ने अच्छा सामंजस्य बिठाया है और तीनों के बीच कनेक्शन भी वाकई काफी खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर से जब फिल्म की शैली के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था ऑनियन शैली। मानना पड़ेगा कि वो अपनी बात पर बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं।
मुंबई के एक चॉल में 3 मंजिल के अपार्टमेंट में तीन कहानियां हैं। सबकी जिंदगी बिल्कुल सिंपल दिखती है लेकिन आप सावधान रहें क्योंकि उनके सीक्रेट से आप बिल्कुल अनजान हैं। फिल्म की पहली कहानी एक एंग्लो इंडियन विधवा फ्लोरी मेनडोन्का उर्फ मेनडोन्का (रेणुका शहाणे) की है। वो अपने एक छोटे फ्लैट की अधिक कीमत मांगने से नहीं हिचकिचाती हैं और जल्द ही उन्हें एक खरीददार भी मिल जाता है।फिल्म की दूसरी कहानी वर्षा (मासुमेह मखीजा) की है जो प्रेमहीन और बुरी शादी में फंसी हुई है। उसकी जिंदगी में खतरनाक मोड़ तब आता है जब उसकी मुलाकात पूर्व प्रेमी (शरमण जोशी) से होती है।इनकी ये कहानी भी आपको आखिरी पल तक बांधे रखेगी।

अंत में दो यंग प्रेमी हैं एक मुस्लिम लड़का सोहेल (अंकित राठी) और हिंदु लड़की मालिनी (आएशा अहमद) जो अपनी प्रेम कहानी को हैप्पी एंडिंग देना चाहते हैं।चूंकि ये सभी एक दूसरे के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं इसलिए ये सभी किरदार खुद को एक दूसरे से जुड़ा हुआ पाते हैं।दुनिया के लिए भले वो कुछ और हैं लेकिन पास से देखने पर पता चलता हैकि हर किसी का एक अतीत है।3 स्टोरीज से अर्जुन मुखर्जी ने बतौर डारेक्टर शानदार और कॉन्फिडेंट डेब्यू किया है।हर कहानी के साथ उन्होंने एक ट्विस्ट रखा है। हालांकि अगर मुझसे पूछा जाए तो रेणुका शहाणे और पुलकित सम्राट की कहानी हल्की ट्विस्ट के साथ कापी अच्छी है। फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस की वजह से आपकी नजरें स्क्रीन पर से नहीं हटेंगी।
रेणुका शहाणे ने फ्लोरी मेन्डोन्का के किरदार को बखूबी निभाया है।वो आपको कभी अच्छी लगेंगी तो कभी चौंका देंगी। पुलकित सम्राट दिल्लीवाला स्वैग को छोड़कर अपने किरदार को बखूबी निभाने में सफल हुए हैं।मासुमेह माखजी हाउसवाइफ के किरदार में काफी अच्छी लगी हैं और अपनी छाप छोड़ने में सफल भी हुई हैं। शरमण जोशी भी हमेशा की तरह अच्छी परफॉर्मेंस देने में सफल हुए हैं। डेब्यू एक्टर अंकित राठी और आएशा अहमद भी काफी प्रॉमिसिंग लगे हैं।
ऋचा चड्डा फिल्म में अपनी सिड्क्टिव को दिखाने में सफल हुई हैं और उनका किरदार भी आपको पसंद आएगा। 115 मिनट की फिल्म 3 स्टोरीज आपका अटेंशन पाने में सफल होती है और इसका कारण है प्रभावशाली कहानी और परफॉर्मेंस। अर्जुन मुखर्जी ने फिल्म में जबरदस्ती गाने को डालने की कोशिश नहीं की है जो उनके पक्ष में काम करती है। ज्यादातर समय बैकग्राउंड स्कोर और ही सारा काम कर देती है। इसके अलावा अलग से दिखाया गया गाना 'आजादियां' आपके दिमाग में लंबे समय तक रहेगा।
3 स्टोरीज एक दिलचस्प फिल्म है जिसकी कहानी में हर वो चीज है जो अटेंशन पाने के लिए एक फिल्म को चाहिए। फिल्म में सभी किरदारों ने सधी हुई परफॉर्मेंस दी है।