twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    थ्रिलर और एडवेंचर का नया 'अवतार'

    By Staff
    |

    Avatar
    निर्देशक - जेम्स कैमरून
    स्टार कास्ट - सैम वर्थिंगटन, जोए सैलडाना, स्टीफेन लैंग, माइकेल रॉगड्रिग्ज,
    निर्माता - जेम्स कैमरून , जॉन लैंड्यू

    स्टोरी लाइन - अवतार

    18 दिसंबर को रिलीज हो रही हॉलीवुड फिल्म अवतार के लिए लोगों में काफी दिलचस्पी है। फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून ने इस फिल्म के साथ एक लंबे समय बाद बड़ी जोरदार वापसी की है। अवतार से पहले उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर टाइटेनिक थी। जिसने पूरी दुनिया समेत ऑस्कर में भी अपने सफलता के झंडे गाड़े थे। लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और किंग-कांग जैसी हॉलीवुड फिल्मों के फिल्मकार जेम्स की फिल्म अवतार से दर्शकों की उम्मीदें काफी अधिक होना स्वाभाविक है। फिल्म थ्री डायमेंशनल है। इसलिए भारत में ये फिल्म चुनिंदा जगहों पर ही दिखेगी क्योंकि भारत में ज्यादातार सिनेमा हॉल सिंगल स्क्रीन हैं।

    अवतार फिल्म का नायक इंसानी दिमाग और एलियन शारीरिक संरचना का हैरतंगेज कांबिनेशन है। वह एक ऐसे विचित्र ग्रह में जा फंसा है, जहां के लोग उसके खून के प्यासे हो रहे हैं। हीरो खुद अपने इस एलियन अवतार से परेशान है। उसके जीवन के लिए ये अवतार एक मुसीबत बन गया है। फिल्म तकनीक, कल्पना और मानवीय संवेदनाओं की सपनीली दुनिया है। पूरी फिल्म खासी रोमांचक है। स्क्रीन पर चमकते नीले रंग के एलियन्स देख कर आप जरूर सोचेंगे कि क्या सच में हमारी धरती के आस-पास कोई ऐसी दुनिया तो मौजूद नहीं है।

    साइंस फिक्शन तो हॉलीवुड में रोज बनते हैं। लेकिन अवतार जेम्स की सालों की मेहनत है इसलिए इस फिल्म का खास होना लाजमी है।

    चटपट प्रेडिक्शन्स - हॉलीवुड फिल्म का नाम अवतार खुद जाहिर करता है कि ये फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए ही बनी है।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X