twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑस्कर से बाहर हुई तारे जमीन पर

    By Staff
    |

    Taare Zameen Par
    आमिर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'तारे जमीन पर' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। इससे पहले फिल्‍म मदर इंडिया, सलाम बांम्‍बे और लगान आस्‍कर के लिए नामित हुयी थी जो अंतिम दौर तक तो पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन आस्‍कर जीत नही पाई थी।

    एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के मुताबिक 'तारे जमीन पर' ऑस्कर पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा की फिल्मों के वर्ग के दूसरे दौर में जगह नहीं बना पाई।

    समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार ऑस्कर पुरस्कार चयन समिति ने मंगलवार को नौ फिल्मों को विदेशी भाषा की फिल्मों के वर्ग के अगले दौर में जाने के लिए चुना। इस वर्ग में 65 देशों की फिल्में शामिल हैं। अंतिम रूप से इस वर्ग में पांच फिल्में रह जाएंगी।

    ऑक्सर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म वर्ग में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली इजरायल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'वाल्ट्ज विद बशीर' प्रमुख है। इसके अलावा जर्मनी की फिल्म 'बादेर मेनोफ कांप्लेक्स' भी वोटिंग के अगले दौर में पहुंच गई है।

    दूसरे दौर में जगह बनाने वाली अन्य सात फिल्में इस प्रकार हैं-'रेवानेक (आस्ट्रिया)','द नेसेसिटीज ऑफ लाइफ (कनाडा)', 'द क्लास (फ्रांस)', 'डिपार्चर्स (जापान)', 'टीयर दिस हार्ट आउट (मैक्सिको)', 'एवरलास्टिंग मोमेंट्स (स्वीडन)' और '3 मंकीज (तुर्की)'।

    अंतिम रूप से चयनित पांच फिल्मों के नामों की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार-ऑस्कर 22 फरवरी, 2009 को प्रदान किए जाएंगे।

    आमिर की फिल्म दूसरी बार ऑस्कर पुरस्कारों के लिए चुनी गई थी। इससे पहले आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लगान' विदेशी भाषा की फिल्मों के वर्ग में चुनी गई थी। हालांकि इस फिल्म के जरिए भी आमिर को निराशा हाथ लगी थी।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X