twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लाहौर हमले पर बोला बालीवुड

    By Super
    |

    Neil Nitin Mukesh
    आतंकवाद ने फिर दस्‍तक दी है। इस बार उसने अपना निशाना बनाया है खेल, उसमें भी क्रिकेट। बालीवुड ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले पर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। पेश है कुछ बालीवुड कलाकारों के बयान:

    इला अरूण: इस हमले से मुझे काफी धक्‍का पहुंचा है। आतंकवाद ने अब खेल को अपने निशाना बनाया है। अब समय आ गया है कि वैश्‍वक आतंकवाद पर हल्‍ला बोला जाए। मुझे उम्‍मीद है कि श्रीलंका के घायल खिलाड़ी जल्‍दी से ठीक हो जाए। मुझे लगता है कि इससे आइपीएल पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा क्‍योकि जनता पूरे जोश के साथ खेल को देखने पहुंचेगी।

    जैकलीन फर्नाडेंस (मिस श्रीलंका 2006 और बालीवुड फिल्‍म अलादीन की नायिका): मेरे पास कहने के लिए शब्‍द नही है। मैं चाहती हूं कि जल्‍दी से सबकुछ सामान्‍य हो जाए।

    मिलिंद सोमन: पुरा संसार खतरे में है हमे इसकी निंदा करनी चाहिए।

    लुक केनी (रॉक आन के अभिनेता): इस हमले के बाद से मुझे लग गया है कि कहीं कुछ भी सुरक्षित नही है। मैं लगातार समाचार चैनलों पर नजर बनाए हुए हूं। यह काफी दुख की बात है। आतंकवाद निर्दोष लोंगो को निशाना बना रहा है। अब इसने क्रिकेट को खत्‍म किया है। सबसे ज्‍यादा शर्म की बात है कि सरकार को इस हमले के बारे में कोई जानकारी नही थी। मैं चाहता हूं कि भविष्‍य में इस तरह की घटनाएं न हो।

    नील नीति मुकेश: मैं बहुत आहत हुआ हूं। अब समय आ गया है कि इस वैश्‍वक आतंकवाद से मिलजुलकर लड़ा जाए, जो कि अब खेल को अपना निशाना बना रहा है। मैं उम्‍मीद करता हूं कि आइपीएल और हमारी क्रिकेट टीम के साथ ऐसा कुछ सुनने में न आए।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X