twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    स्‍पीड बॉलीवुड में रविवार की बड़ी खबरें

    By Ians
    |

    मुंबई। इस सप्‍ताह बॉलीवुड की हर बड़ी खबर आप यहां देख सकते हैं, हम आपके लिये लाये हैं स्‍पीड न्‍यूज, जिसमें आप पढ़ सकेंगे हर खबर सुपर फास्‍ट स्‍पीड से। स्‍पीड न्‍यूज से पहले हम बात करेंगे सप्‍ताह की सबसे चर्चित फिल्‍म काई पो चे की। अरे हां, फिल्‍म जबर्दस्‍त को मत भूलिये। यह फिल्‍म भी इस समय अन्‍य फिल्‍मों से कह रही है, 'काई पो चे'।

    युवाओं की भावनाओं को उद्वेलित करने वाली और वर्तमान से कहीं आगे भविष्य की फिल्मों को रास्ता दिखाने वाली 'काई-पो-चे' शब्‍द गुजरात से आया। गुजरात में पतंगें उड़ाते वक्त एकदूसरे को चुनौती देने के अंदाज में पुकारा जाने वाले शब्द 'काई-पो-चे' है। लेकिन वास्तव में फिल्म में पतंग उड़ाने का सिर्फ एक दृश्य है। काई-पो-चे गगन में विचरती मुक्त आत्माओं की कहानी है, जिसमें चरित्रों को इतनी खूबसूरती से पिरोया गया है कि आप उन्हें हमेशा अपने साथ रखना चाहेंगे।

    यह मुक्ताकाशी स्वतंत्र आत्माएं गुनगुनी धूप की तरह अपने भीतर महत्वाकांक्षाओं, अभिलाषाओं तथा उम्मीदों को पालती हैं, लड़खड़ाती हैं तथा फिर अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। शांत एवं तनावरहित गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी काई-पो-चे तीन अलग-अलग स्वभाव के युवाओं की दोस्ती तथा उनके गुजरात में अपनी पहचान की तलाश करने की कहानी हैं। यह फिल्म है तो चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित लेकिन इसकी दृश्य रचना तथा कहन शैली इसे कहीं ऊपर ले जाती है।

    चौथी किरदार एक लड़की है। ये लोग जीवन के ऐसे मोड़ पर पहुंचते हैं जहां अस्तित्व की लड़ाई बेहद धीरे से उन्हें अपनी जद में लेती है। लेकिन मानव निर्मित एवं प्राकृतिक आपदाओं के संयोग से यह संकट मीडियम क्‍लास फैमिली के अस्तित्व को रसातल में धकेल देने वाला साबित होता है।

    English summary
    Film Kai Po Che has done great job till now. With this positive approach get all big news of Sunday Bollywood here on one platform.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X