Just In
- 1 hr ago
वरूण धवन ने मीडिया से भाभी को मिलवाया, हंस पड़ीं नताशा, वायरल हो रहा वीडियो
- 2 hrs ago
वरूण धवन - मिसेज़ नताशा वरूण धवन की शादी की तस्वीरें, बेहद प्यारी Wedding Pics
- 4 hrs ago
वरूण धवन ने लिए नताशा दलाल के साथ सात फेरे, इस गाने पर हुई दूल्हे की एंट्री
- 5 hrs ago
वरूण धवन की शादी छोड़ शूटिंग करते दिखे अर्जुन कपूर, कारण भाईजान?
Don't Miss!
- News
Farmers Tractor Rally: किसानों के समर्थन में AAP, पंजाब के सभी MLAs आज ट्रैक्टरों से दिल्ली में करेंगे कूच
- Sports
टेस्ट प्रारूप को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- खत्म हो चुका है करियर
- Finance
गजब : ये एक सिक्का बिका 5.25 करोड़ रु का, जिसके पास हो उसकी लाइफ सेट
- Lifestyle
फेस्टिव सीजन में गौहर की तरह पहनें वेलवेट सूट और दिखें स्टाइलिश
- Education
Republic Day 2021 History Significance: भारतीय तिरंगे का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 से अब तक का सफर कैसे रहा
- Automobiles
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
आम होना ज़्यादा ख़ास है: शाहरुख़
शाहरुख़ खान या कहें कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने दिल्ली के एक आम शख्स से हिंदी सिनेमा के बेहद ख़ास अभिनेता बननेतक का सफ़र तय किया है.
बतौर पत्रकार शाहरुख़ का इंटरव्यू करना अलग तरह का अनुभव रहता है क्योंकि उनकी सूझबूझ और हाज़िरजवाबी ऐसी होती है कि वे सामने वाले से एक क़दम आगे रहते है जिससे बातचीत का लुत्फ़ और चुनौती दोनों दोगुनी हो जाती है.
शाहरुख़ ने बीबीसी संवाददाता वंदना से बातचीत में अपनी फ़िल्मों, पुराने दोस्तों समेत कई यादों को टटोला.
आपकी फ़िल्म आई थी बिल्लू जिसकी टैगलाइन है कि इट्स स्पेशल टू बी ऑर्डिनरी यानी आम होना भी बहुत ख़ास होता है. आप इस बात में यक़ीन रखते हैं?
मुझे लगता है कि आम इंसान होना, आम काम करना, आम चीज़ों का शौक रखना बहुत ख़ास होता है क्योंकि कोई भी चीज़ ख़ास अपने आप पैदा नहीं होती. आम चीज़ को प्यार करें या आम तरह से ज़िंदगी जीएँ, यही चीज़ें स्पेशल बन जाती हैं. शुरुआत हर चीज़ की आम ही होती है. मैं तो यही मानता हूँ कि आम होना ज़्यादा ख़ास है क्योंकि ख़ास तो आप बाद में बनते हैं पहले तो आप साधारण ही होते हैं.
बिल्लू दो दोस्तों के मिलने की भी कहानी भी है- एक आम इंसान है और दूसरा अब सुपरस्टार बन गया है. क्या आपको मौका मिलता है उन दोस्तों से मिलने का जो उस समय आपके साथ थे जब आप सुपरस्टार नहीं थे?
दोस्त शोहरत या ओहदे पर आधारित नहीं होते. स्कूल के समय के कई दोस्त हैं, कुछ यहाँ फ़िल्मों में काम करते-करते बने हैं. कहीं पर भी ये बात आड़े नहीं आती कि मैं एक्टर हूँ. मेरे दोस्त भी अपने-अपने क्षेत्र में बहुत कामयाब हैं फ़र्क़ यही है कि वो टीवी पर नहीं आते, अख़बार में नहीं आते. फ़िल्मस्टार को लोग कामयाब इसलिए समझते हैं क्योंकि वे टीवी पर दिखते हैं.
कामयाबी तो बहुत निजी मामला है. मेरे दोस्तों से अब भी मेरा बहुत प्यार है और हम मिलते हैं. जब भी मिलते हैं तो वहीं से शुरुआत होती है जहाँ से चीज़ें छोड़ी थीं.
दुनियादारी के हिसाब मैं बहुत अच्छा नहीं हूँ, ज़्यादा संपर्क में नहीं रहता हूँ लेकिन मेरे दोस्त इस बात को समझते हैं और वो भी ऐसे ही हैं. बचपन के चार-पाँच दोस्त हैं, बड़े होने के बाद नए दोस्त बने हैं वो सब बहुत अज़ीज़ हैं.
आप अभिनेता के साथ-साथ अब निर्माता भी हैं. बतौर निर्माता जब किसी फ़िल्म के लिए हाँ कहते हैं तो किन बातों पर ग़ौर करते हैं?
बतौर अभिनेता और बतौर निर्माता जब मैं किसी फ़िल्म के लिए हाँ कहता हूँ तो ये सोचकर कि वो कहानी थोड़ा मनोरंजन करेगी, थोड़ी ख़ुशी देगी, थोड़ा सा नाच-गाना होगा, हँसी-मज़ाक होगा और जब लोग घर जाएँगे तो कुछ घर ले जाने वाली बात होगी उस फ़िल्म में. यही बातें ध्यान में रखता हूँ.
इरफ़ान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है. किस तरह की केमिस्ट्री रही उनके साथ? स्लमडॉग मिलियनेयर में भी इरफ़ान हैं, फ़िल्म के बारे में आपकी क्या राय है
इरफ़ान बहुत ही बेहतरीन अभिनेता हैं. शूटिंग से पहले मैं एक-दो बार ही मिला था उनसे लेकिन फिर एक साथ काम किया और सेट्स पर काफ़ी वक़्त एक साथ गुज़ारा. हालांकि फ़िल्म में ज़्यादा सीन साथ में नहीं हैं.
इरफ़ान चुपचाप खामोशी से अपना काम करते रहते हैं, उनका सेंस ऑफ़ ह्मूमर ग़ज़ब का है.स्लमडॉग मिलियनेयर मुझे काफ़ी पसंद आई. निर्देशक डैनी ब्यॉएल का काम बहुत ही पसंद आया, वे मेरे दोस्त भी हैं.
आप इतने लंबे अरसे से फ़िल्मों में काम कर रहे हैं. क्या फ़िल्म रिलीज़ होने के दिन घबराहट होती है या इतने सालों के अनुभव के बाद वो छू मंतर हो गई है?
हर फ़िल्म के साथ एक जुड़ाव होता है. एक-डेढ़ साल तक आप उस फ़िल्म के साथ जुड़े होते हैं. शुक्रवार वो दिन होता है जब फ़िल्म की किस्मत तय होती है और वो दिन भी होता है जब हमें फ़िल्म को छोड़कर आगे बढ़ना होता है.
तो जिस दिन किसी ऐसी चीज़ को छोड़ना पड़ता है जो प्यारी होती है, जो अच्छी लगती है और जिसे प्यार से बनाया गया होता है तो उस दिन दुख भी होता है लेकिन उत्साह भी रहता है क्योंकि एक नई चीज़ की शुरुआत होने वाली है. हर शुक्रवार मेरे लिए उत्साह से भरा हुआ, दिलचस्प, रोमांचक होता है और साथ में बहुत सारी घबराहट भी लेकर आता है.
वेलेन्टाइन डे था 14 फ़रवरी को. आप मनाते हैं ये दिन?
मैं तो नहीं मनाता वेलेन्टाइन डे लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी त्योहार हो तो लोग ख़ुशी और प्यार से मनाएँ. होली है, दीवाली है वैसे ही वेलेन्टाइन डे भी एक दिन है, लोग दोस्तों से मिलें और प्यार करें. मैं तो वेलेन्टाइन डे तभी मनाउंगा जब मेरी फ़िल्म हिट हो जाएगी.