twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा..ये खान सुपरस्टार देंगे लेक्चर

    शाहरुख खान ने ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे।

    By Shweta
    |

    शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जो दर्शकों के बीच अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। हाल में उन्होंने टेड टॉक में भी बहुत ही अच्छी स्पीच दी थी जिसकी दुनिया भर में तारीफ हुई।शाहरुख खान ने अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है और शाहरुख खान ने न्योता स्वीकार भी कर लिया है।

    [ BOX OFFICE: 7 सालों के बाद.. सलमान खान को मिली इतनी बड़ी हार! ]

    जल्द ही शाहरुख खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लेक्टर देने पहुंचेंगे। शाहरुख खान ने एक दैनिक अखबार से बातचीत के दौरान कहा भी कि "मुझे बात करना पसंद है और जब भी कोई मुझे स्पीच देने के लिए बुलाता है तो मैं इसे एक अवसर की तरह लेता हूं।"

    shahrukh-khan-will-deliver-lecture-in-oxford-university-accept-invitation

    शाहरुख खान ने ये भी बताया कि "2012 में मैं Yale University गया था और अब मुझे ऑक्सफोर्ड से बुलाया गया है और अगर समय रहा और सबकुछ ठीक रहा तो मैं जरूर जाऊंगा।"शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन ऑक्सफोर्ड के लिए अपनी स्पीच खुद ही लिखना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं पसंद कि कोई मेरे लिए लिखे। मुझे समय लगता है लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं खुद बैठ कर लिखूं। मुझे फिलहाल कोई आइडिया नहीं है कि मैं किस विषय पर बात करूंगा।"

    English summary
    Shahrukh Khan accepts invitation from Oxford University, will deliver a lecture,
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X