TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
रणवीर के बाद पद्मावत के लिए शाहिद कपूर को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने आकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी अच्छा अभिनय किया था। इस फिल्म में अच्छे अभिनय के लिए रणवीर सिंह को दादा साहेब फाल्के मिलने का पहले ही ऐलान हो चुका है और अब इस सम्मान से अभिनेता शाहिद कपूर भी नवाजे जाएंगे।
शर्मनाक: कठुआ रेप केस पर बोलने पर ट्रोल हुई करीना कपूर, स्वरा भास्कर ने दिया करारा जवाब
बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म में छोटा पर काफी अहम रोल किया था जो कि लोगों को काफी पसंद आया था। शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह तो वहीं रणवीर सिंह ने अवाउद्दीन खिलजी का रोल किया था।
बता दें कि फिल्म में पद्मावत का रोल दीपिका पादुकोण ने किया था और सभी को उनके अभिनय के लिए काफी ज्यादा सराहा गया था। बता दें कि रतन सिंह के रोल के लिए कई लोगों ने मना कर दिया था क्योंकि ये रोल काफी छोटा और महत्वपूर्ण नहीं था जबकि फिल्म पूरी तरह से रणवीर सिंह के इर्दगिर्द घूमती है।
इसके बाद भी अपनी सधी हुई एक्टिंग से शाहिद कपूर ने लोगों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया फिर उनकी इस रोल को लेकर काफी ज्यादा सराहना भी हुई थी।
शाहिद कपूर भी अपने इस रोल को लेकर काफी ज्यादा खुश थे और उन्होने कहा था कि वो इस बात से बेहद खुश है कि वो इस फिल्म का एक हिस्सा है और फिल्म में उनके रोल को छोटा होने के बाद भी इतना सराहा गया इस बात का उनको अंदाजा तक नही था पर अब वो खुश है कि उनको इतना अच्छा रिसपॉंस मिला है।
शाहिद कपूर कहते है कि फिल्म के रिलीज के दो दिन पहले तक मै सोच रहा था कि फिल्म में छोटा सा रोल है और लोग इसको ध्यान देगें या नहीं है।
उन्होने कहा मुझे नहीं लगता है कि महाराजा रावल रतन सिंह के किरदार को सही से निभाया गया क्योंकि ये वो किरदार है सूक्ष्म तरीके से नहीं दिखाया जा सकता है।
उनका ये भी कहना था कि उन्होने अपना सौ प्रतिशत दिया था और बाकि जनता और दर्शकों पर निर्भर करते है कि वो इसको पसंद करते है या नहीं।
बता दें कि शाहिद कपूर को फिल्म पद्मावत में इस रोल के लिए फिलहाल दादसाहेब फाल्के मिलने का ऐलान हो चुका है। इस सम्मान के बाद इतना तो निश्चित है कि शाहिद कपूर के फिल्मी सफर में थोड़ी रफ्तार जरूर आएगी। जो कि उनके रुकते करियर के लिए काफी मददगार साबित होगा।