twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संजय दत्त को मिल गयी और छुट्टी, अब रामदेव कब आ रहे हैं पैरोल पर!

    |

    संजय दत्त के जेल से बाहर पैरोल पर आने के बाद से लोगों के अंदर काफी असंतोष नजर आ रहा है। संजय दत्त के फैन्स और उनके परिवार वाले तो खुश हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान संजय दत्त अपने घर पर हैं अपने परिवार वालों के साथ लेकिन बाकी आम जनता का कहना है कि संजय दत्त एक मुजरिम हैं और मजरिम के साथ इस तरह का बर्ताव करना इस तरह आसानी से छुट्टी पर छुट्टी दिया जाना वाकई गलत है क्योंकि संजय दत्त की जगह अगर एक आम इंसान होता तो उसे इस तरह से छुट्टियां नहीं मिलतीं। हालांकि किसी मुजरिम को पैरोल पर जेल से छुट्टी दिये जाने का फैसला कानून के अंतर्गत होता है और इससे जुड़े फैसले कानूनी अधिकारी लेते हैं लेकिन फिर भी आम जनता कानून और कानून के अधिकारियों के इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। उन्हें लग रहा है कि संजय दत्त जी को लगातार 28 दिन तक की छुट्टी दिया जाना कहां से मुनासिब है।

    संजय दत्त को 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट के केस के चलते पूरे 6 साल की सजा दी गयी थी। जिसके बाद संजय दत्त द्वारा अपील दाखिल कराने के बाद कोर्ट ने संजय दत्त की सजा एक साल घटाकर 5 साल कर दी। फिल्हाल सजंय दत्त को पूरे साढ़े तीन साल की सजा अभी काटनी है जिसमें से कुछ महीने बीत चुके हैं। लेकिन चूंकि सजंय दत्त की तबियत कुछ ठीक नहीं है इसलिए पुणे की येरुवडा जेल अधिकारियों ने संजय दत्त को 14 दिन पैरोल पर घर जाने की इजाजत दे दी लेकिन संजय दत्त की तबियत अभी भी कुछ ठीक नहीं है और इस वजह से उन्होंने 14 दिन और बाहर रहने की इजाजत मांगी। जिसके चलते उन्हें आज 14 दिन और पैरोल पर बाहर रहने की इजाजत मिली है। लेकिन आम जनता इस खबर से काफी नाराज है और उनका कहना है कि कानून भी आजकल पैसों के बल पर चलता है।

    संजय दत्त को इस तरह छुट्टी मिलने पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि जब संजय दत्त को जेल से छुट्टी मिल सकती है तो अब बाबा रामदेव को भी छुट्टी मिल जाएगी। तो भाई अब रामदेव बाबा कब आ रहे हैं पैरोल पर इलाज कराने के लिए। इसके अलावा भी कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की है कि आम इंसानो को तो जेल जाने के बाद इस तरह की छुट्टियां नहीं मिलतीं फिर संजय दत्त जी के लिए ये नये रुल्स रैगुलेशन कहां से आ गये। उन्हें इतनी आसानी से क्यों छुट्टियों पर छुट्टियां मिली जा रही हैं।

    English summary
    Sanjay Dutt gets 14 days more parole from Yerwada Jail on medical ground. Public is very unsatisfied with the decision of Jail authorities as they feels normal public never gets such freedom and leaves from Jail then why Sanjay Dutt is getting so much attention. 
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X