twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जोधपुर कोर्ट का नोटिस - काले हिरण केस में सलमान की हो पेशी

    |

    Salman Khan
    1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने को लेकर फिल्म के हीरो सलमान खान सहित तब्बू, नीलम और सैफ अली खान के खिलाफ दायर किये गये केस के चलते अब जोधपुर कोर्ट ने इन चारों एक्टरों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है। कुछ समय पहले ही खबर आई है कि सलमान खान को जोधपुर कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है और साथ ही उनसे साथ इस केस में शामिल अन्य तीनो एक्टरों तब्बू, नीलम और सैफ को भी उनके साथ आने को कहा गया है।

    ज्ञात हो कि इस केस को लेकर जोधपुर के विश्नोई समाज ने काफी विरोध जताया था और उन्होंने ही इस केस को दर्ज भी कराया था। कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शअन एक्ट 1972 के सेक्शन 51 के तहत दोषी पाया था। सलमान खान इस केस के दौरान तीन रातें जोधपुर के सेंट्रल जेल में बिता चुके हैं।

    अरेस्ट होने के बाद और तीन दिन जेल में बिताने के बाद सलमान खान को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बेल पर छोड़ दिया था उसके बाद सलमान ने 9 मार्च 2006 को अपनी तरफ से अपील दायर की थी। कुछ दिन पहले भी इस केस को लेकर कई खबरें आई थीं लेकिन अब जाकर कोर्ट ने इस केस पर सलमान और बाकी तीनों कलाकारों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है।

    English summary
    Salman khan, Saif Ali Khan, Tabbu and Neelam will have to appear in Jodhpur court on 4th February, 2013 in connection with Chinkara Poaching Case of 1998. Salman Khan was earlier sentenced for one year of imprisonment for killing two black bucks in Jodhpur Village.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X