twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रोनित रॉय ले रहे उर्दू की ट्रेंनिंग

    By Priya Srivastava
    |

    Ronit Roy
    पिछले कुछ दिनों से हमें खबर मिल रही थी कि किस तरह से इन दिनों बॉलीवुड के कलाकार अपनी हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए हिंदी ठीक कर रहे हैं और अंग्रेजी फिल्मों के लिए अंग्रेजी।

    अब खबर आ रही है कि मीरा नायर की फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रेन के लिए कई कलाकारों को उर्दू सीखने की ट्रेनिंग दी जा रही है। िफलहाल इस प्रक्रिया में शहाना गोस्वामी और रॉनित रॉय का नाम सामने आ रहा है और दोनों ही बहुत मेहनत करके उर्दू सीख रहे हैं।

    चूंकि मीरा नायर ने कहा है कि उन्हें अपनी इस फिल्म में दर्शकों को इस तरह का किरदार फिल्माना है, जिसमें कलाकारों को उर्दू के अल्फाज जानने बहुत जरूरी होंगे। इसलिए उन्हें उर्दू सिखाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसकी खास वजह यह भी है कि इस फिल्म की कहानी सलमान रुशदी की किताब पर आधारित है, जिसमें उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल खासतौर से किया गया है।

    इसलिए सब यही कोशिश कर रहे हैं कि सबकी इस भाषा पर कमांड हो जाये। खुद मीरा नायर इसके लिए वर्कशॉप करवा रही हैं। इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल टयूट्र्स भी रख दिये हैं। इस बारे में रॉनित कहते हैं कि यह सच है कि वह उर्दू सीख रहे हैं, लेकिन उन्हें उर्दू सीखने में जितनी तकलीफ हो रही है उतना मजा भी आ रहा है।

    उन्होंने पहली बार इस भाषा को गंभीरता से सीखने की ओर ध्यान दिया है। शहाना का कहना है कि उन्हें पहले से उर्दू का ज्ञान था, लेकिन इस वर्कशॉप के माध्यम से अब फिर से वे इस पर अपनी मजबूती बना पायेंगी।

    English summary
    Bollywood actor Ronit Roy is learning Urdu Language for his coming film which will be directed by Meera Nair. पिछले कुछ
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X