twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुझे ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी, अब लोगों को लगेगा कि मेरे पास काम नहीं है!

    |

    ऋषि कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट का प्रमोशन कर रहे हैं और इस दौरान उनका बेबाकी अंदाज़ हर किसी को देखने को मिल रहा है।

    ऋषि कपूर ने नंदिता दास की फिल्म मंटो में एक कैमियो किया है। इस बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि ये बहुत गलत फैसला था। पता नहीं नंदिता ने मुझसे ज़बर्दस्ती की और मैं मान गया।

    rishi-kapoor-opens-up-on-not-doing-cameo-friends-or-anyone-else

    ऋषि कपूर का कहना था कि मैं नहीं मानता कि किसी को भी कैमियो करना चाहिए। अब मैंने इस फिल्म में 15 सेकंड का रोल किया है और लोगों को ऐसा लगेगा कि मेरे पास काम नहीं है।

    फिल्मों के हिट फ्लॉप होने पर भी ऋषि कपूर ने खुलकर बात की। उनका मानना है कि कंटेंट अच्छा दो तो फिल्म चलेगी वरना नहीं। रणबीर की बॉम्बे वेलवेट ही देखो, इतना प्रमोट किया गया बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

    गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब ऋषि कपूर ने रणबीर की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की हो। जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट रणबीर कपूर की ही नहीं, बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है।

    अनुराग कश्यप (बॉम्बे वेलवेट) और अनुराग बसु (जग्गा जासूस) पर गुस्सा निकालते हुए ऋषि कपूर ने एक बार कहा था कि इन दोनों को बड़े बजट की फिल्म बनाने देने का मतलब है कि बंदर को खिलौना दे दो तो वो पागल हो जाता है।

    दोनों अनुराग के साथ यही हुआ। इनको छोटे बजट की फिल्में बनाने की आदत है। तो जब बड़ा बजट मिला तो ये संभाल नहीं पाए। एक बासु था जिसने गज्जा जासूस या जग्गा जासूस क्या तो कुछ बनाया। हालांकि पहले उसने भी बर्फी जैसी शानदार फिल्म बनाई थी।

    ये दोनों ही पैसा मिला तो अपनी फिल्म में ऐसा घुस गए कि फिल्म ही नहीं बन पाई। खैर ऐसा होता है। किसी का भी रिकॉर्ड 100 प्रतिशत नहीं होता।

    खैर ऋषि कपूर ने और भी काफी बड़ी बड़ी बातें बोली हैं अपनी किताब में। एक झलक आपकी याद ताज़ा करने के लिए -

    English summary
    Rishi Kapoor opens up on not doing cameo for friends or anyone else. He believes, doing small roles sends across a message to the audience that you are out of work.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X