twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रामगोपाल वर्मा ने अपनी मां को दी मदर्स डे की लानत, Unhappy मदर्स डे, दो दिन बाद वायरल हो रहा ट्वीट

    |

    रामगोपाल वर्मा इंडस्ट्री के उन चंद लोगों में से हैं जो कब क्या कहते हैं और कब क्या करते हैं, लोगों की समझ के परे रहता है। लेकिन अगर उनकी बातों की गहराई में उतरा जाए तो वो वाकई उस एक बात को इतने मायने निकल आते हैं कि उनकी बात आपको बेमानी नहीं लगेगी।

    यही कारण है कि मदर्स डे के दो दिन बाद भी रामगोपाल वर्मा का मदर्स डे का ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने अपनी मां को मदर्स डे की बधाई नहीं बल्कि लानत दी है।

    ramgopal-verma-wishes-his-mother-unhappy-mother-s-day-for-being-a-useless-son

    जी हां, इस ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने अपनी मां को Unhappy Mother's Day विश किया। क्योंकि रामगोपाल वर्मा का मानना है कि मदर्स डे की बधाई केवल उन मां को मिलनी चाहिए जिन्होंने अच्छी संतानें पैदा की है। जिनकी औलाद ही खराब हो, उन्हें मदर्स डे की कैसी बधाई।

    इसलिए रामगोपाल वर्मा को लगता है कि उनके जैसा नाकारा बेटा होने के लिए उनकी मां को भी मदर्स डे की लानत ही मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक दिन के लिए भी अपनी मां को खुशी नहीं दी। वैसे ये पहली बार नहीं है जब रामगोपाल वर्मा की अजीब सी बातों या हरकत ने कंट्रोवर्सी की हो या लाईमलाईट बटोरी हैं। ऐसे पहले भी कई किस्से रहे हैं -

    रामगोपाल वर्मा की अजीब बातें

    रामगोपाल वर्मा की अजीब बातें

    रामगोपाल वर्मा ने एक बार अपने एक ट्विटर पोस्ट पर टाईगर श्रॉफ को गे कहा था। कारण ये था कि रामगोपाल वर्मा जैकी श्रॉफ के बहुत बड़े फैन हैं और वो चाहते थे कि टाईगर, जैकी जैसे बनें ना ही उर्मिला मातोंडकर की तरह पोज़ करना सीखें।

    कैटरीना कैफ की तारीफों

    कैटरीना कैफ की तारीफों

    रामगोपाल वर्मा, कैटरीना कैफ के बहुत बड़े फैन हैं। उनका मानना है कि कैटरीना जब बूम से बॉलीवुड में आई थीं तो उनके पास कुछ भी नहीं था ना टैलैंट ना आवाज़, ना डांसिंग स्किल। लेकिन स्मिता पाटिल एक पूरे थियेटर के घराने से आती हैं। तो कैटरीना कैफ आज जहां हैं, वहां उन्हें देखकर स्मिता पाटिल को भी गर्व होगा।

    श्रीदेवी ने कर दिया था केस

    श्रीदेवी ने कर दिया था केस

    रामगोपाल वर्मा शायद दुनिया में श्रीदेवी के सबसे बड़े फैन होंगे। इतने बड़े कि कभी कभी वो अपनी मर्यादा तक भूल जाते थे। एक बार उन्होंने श्रीदेवी की जांघों पर ऐसा कमेंट किया था कि श्रीदेवी ने रामगोपाल वर्मा को कोर्ट तक घसीट दिया था।

    गणपति पर भी बवाल

    गणपति पर भी बवाल

    गणेश चतुर्थी पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा था कि जो भगवान खुद अपना सर नहीं बचा पाए थे वो कैसे दूसरे लोगों की रक्षा करेंगे। लोग क्या सोचकर उनकी पूजा करते हैं? हालांकि इसके बाद गणपति के आगे उनकी ये सर झुकाती तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

    महाभारत को उलट पलट

    महाभारत को उलट पलट

    अपनी फिल्म रक्तचरित्र के लिए रामू ने महाभारत को उलट पलट कर रख दिया था। अज्ञात के प्रमोशन के लिए उन्होंने मुंबई के हाई वे पर फिल्म के पोस्टर के साथ लाशों के पुतले लगा डाले थे।

    जन - गण - मन के बोल

    जन - गण - मन के बोल

    अपनी फिल्म रण के एक गाने में रामू ने जन - गण - मन के बोल बदल डाले थे। ऐसा उन्होंने राष्ट्र गान को फिल्म की थीम से मैच करने के लिए किया था। इस हरकत के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी।

    बच्चन साहब को हिदायत

    बच्चन साहब को हिदायत

    बिग बी की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप देखने के बाद रामू ने उन्हें ढंग की फिल्में करने की सलाह दे डाली थी। इतना ही नहीं उन्हें बच्चन साहब को हिदायत देने के लिए शब्दों की कमी पड़ गई। और उन्होंने बुड्ढा कहते हुए काफी अभद्र टिप्पणियां कर डाली।

    ताज होटल की साइट पर वॉक

    ताज होटल की साइट पर वॉक

    मुंबई हमलों के बाद राम गोपाल वर्मा ताज होटल की साइट पर वॉक करने गए थे। असल में रामू अटैक साइट पर अपने लिए कहानी खोजने गए थे। मामले पर रितेश देशमुख ने सफाई देते हुए बात खत्म की थी। लेकिन रामू की फिल्म अटैक्स ऑफ 26/11 ने उन्हें झूठा साबित कर डाला।

    रामगोपाल वर्मा की आग

    रामगोपाल वर्मा की आग

    शोले भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस है। पर रामगोपाल वर्मा ने इस पर रीमेक बनाने की हिम्मत कर डाली। लोगों के आपत्ति करने पर उन्होंने फिल्म का नाम बदलकर रामगोपाल वर्मा की आग रख डाला। फिल्म कब आई और कब गई किसी को नहीं पता।

    महाराष्ट्र का ठाकरे परिवार

    महाराष्ट्र का ठाकरे परिवार

    सरकार राज की कहानी महाराष्ट्र का ठाकरे परिवार, यह बात सब जानते हैं। रामू ने जानबूझकर किसी से आज्ञा नहीं ली जिसके बाद राज ठाकरे आग बबूला हुए। रामू को इसी का इंतज़ार था, फिल्म को खूब पब्लिसिटी मिली।

    श्रीदेवी का जाना

    श्रीदेवी का जाना

    श्रीदेवी की मौत के बाद रामगोपाल वर्मा बुरी तरह टूट गए थे। उन्होंने श्रीदेवी की एक रोती हुई तस्वीर डाल कर लिखा था - आप क्यों रो रही हैं। रोना तो हमें चाहिए क्योंकि बुरा तो आप हमारे साथ करके गई हैं! इसके बाद श्रीदेवी के नाम रामगोपाल वर्मा की एक चिट्ठी भी काफी वायरल हुई थी।

    English summary
    Ramgopal Verma's mother's day wish says Unhappy mother's day as she has a son who dint give her any happiness.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X