twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नये लुक में दिखेगा रजनीकांत का प्राइमरी स्कूल

    |

    Rajinikanth
    बैंगलोर। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी हर फिल्म में एक सुपरहीरो के लुक में नजर आते हैं। अब उनका प्राइमरी स्कूल जहां उन्होने कक्षा पांच तक की शिक्षा हासिल की थी भी एक सुपरहीरो की तरह नये लुक में नजर आएगा और उसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीस भी मुहैय्या कराइ जाएंगी। बैंगलोर के गोवीपुरम क्षेत्र में स्थित इस प्राइमरी स्कूल का लुक चेंज करने के लिए इस रविवार 2 सितबंर को कर्नाटका सरकार ने कुल 81.5 लाख का फंड देने का फैसला किया है।

    ज्ञात हो कि 1954 से 1959 तक इस स्कूल में रजनीकांत ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई की थी और अब नये लुक के साथ साथ स्कूल में छात्रों की संख्या बढा़ने के लिए इस स्कूल में 10वीं क्लास तक की पढ़ाई भी मुहैय्या कराई जाएगी, पहले ये स्कूल क्लास 7 तक की पढ़ाई कराता था। सरकार के 81.5 लाख के अलावा एमपी अनंन्त की तरफ से 25 लाख और एमएलए रवी सुब्रमणियम की तरफ से 20 लाख रुपये भी दिये गए हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म के मेकओवर के लिए 1.53 करोड़ इकट्ठा किये गए हैं।

    पांच साल पहले इस स्कूल के रिनोवेशन के लिए बात की गई थी लेकिन अब जाकर सरकार ने इसे हरी झंड़ी दिलाई है। सूत्रों के अनुसार रजनी ने खुद इस प्रोजेक्ट के लिए किसी प्रकार की सहायता नहीं दी है लेकिन उनके फैन्स ने वादा किया है कि वो अपनी तरफ से जितना हो सकेगा सहायता देंगे। इस रविवार को डिप्यूटी चीफ मिनिस्टर आर अशोका ने इस स्कूल की भूमि पूजा भी कराई है। और कहा कि इस स्कूल में अब वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीस मुहैय्या कराई जाएंगी। इसलिए नहीं कि यहा रजनीकांत ने पढ़ाई की है बल्कि इसलिए क्योंकी स्कूल की स्थिति बहुत खराब है।

    English summary
    Tamil superstar Rajinikanth's childhood school in Gavipuram, Bangalore is finally ready for the makeover. A total of Rs 1.53 crore has been sanctioned and the government of Karnataka laid a foundation for the construction works on Sunday (September 2).
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X