twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    OSCAR 2015 विजेता: बर्डमैन बेस्ट फिल्म, एडी, जूलियाना को बेस्ट एक्टर्स

    |

    ऑस्कर पुरस्कार 2015 का जश्न पूरा हुआ। जहां बर्डमैन बेस्ट फिल्म के साथ ही बेस्ट डायरेक्टर की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही वहीं जूलियाना मूर को स्टिल एलिस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और एडी रेडमैन को द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग के लिए बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल ने चार पुरस्कारों के साथ बर्डमैन के कुल पुरस्कारों को टक्कर दी।

    2014 ने विश्व सिनेमा को कुछ बेहतरीन फिल्में दीं जिनमें द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग, व्हिपलैश, बॉयहुड, द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल, द इमिटेशन गेम, बर्डमैन, अमेरिकन स्निपर जैसी फिल्में शामिल हैं। बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री थी द लायर्स डाइस जो फाइनल पांच में अपनी जगह नहीं बना पाई। वहीं रोर और यंगिस्तान जैसी फिल्में स्वतंत्र एंट्री थी।

    ए आर रहमान भी 4 कैटेगरी में नामांकित थे पर कहीं भी फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वहीं सोनू निगम और बिक्रम घोष भी ओरिजिनल बैकग्राउंड स्कोर के लिए नॉमिनेटेड थे। पर फाइनल में वो भी चूक गए।

    फिलहाल ऑस्कर समारोह में इस बार भी बेहतरीन सिनेमा को सराहा गया। ये है ऑस्कर 2015 के पुरस्कारों की सूची -

    बेस्ट फिल्म - बर्डमैन
    बेस्ट एक्टर - एडी रेडमैन, द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
    बेस्ट एक्ट्रेस - जूलियाना मूर, स्टिल एलिस
    बेस्ट डायरेक्टर - एलीजैंड्रो जी, बर्डमैन
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - जेके साइमन्स, व्हिपलैश
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पैट्रिशिया आर्केट, बॉयहुड
    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - इंटरस्टेलर
    बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनीमेशन) - फीस्ट
    बेस्ट एनीमेटेड फिल्म - बिग हीरो 6
    बेस्ट साउंड मिक्सिंग - व्हिुपलैश
    बेस्ट साउंड एडिटिंग - अमेरिकन स्निपर
    बेस्ट एक्शन शॉर्ट फिल्म - द फोन कॉल
    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सिटीज़न फोर
    बेस्ट मेकअप - द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल
    बेस्ट सेट डिज़ाइनिंग - द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल
    बेस्ट कॉस्ट्यूम- द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल
    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - बर्डमैन
    बेस्ट स्क्रीनप्ले - बर्डमैन
    बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडैप्टेशन) - द इमिटेशन गेम
    बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - द ग्रैंड बुदापेस्ट होटल
    बेस्ट सॉन्ग - ग्लोरी, सेलमा


    English summary
    Oscar Awards 2015 was as usual a star studded affair with golden trophies acknowledging World Cinema which was worth appreciation. Here is the List of the winners.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X