twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कलर्स के जवाब से महिला आयोग असंतुष्ट

    By Jaya Nigam
    |

    Girija Vyas
    राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को कहा कि वह 'ना आना इस देस लाडो' धारावाहिक में महिलाओं की दयनीय स्थिति दिखाए जाने पर कलर्स चैनल को भेजे गए एक नोटिस पर मिले उसके जवाब से नाखुश है। आयोग की अध्यक्षा गिरिजा व्यास ने कहा, "कलर्स टीवी ने हमारे नोटिस का जवाब भेजा है, मैंने इस जवाब को पढ़ा है लेकिन उन्होंने जो लिखा है उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। हम इस मामले में आगे कार्रवाई करेंगे।"

    कलर्स चैनल की और खबरें पढ़ें

    'ना आना इस देस लाडो' का कलर्स चैनल पर प्रसारण होता है। इसमें कन्याओं को जन्म के बाद मार देने का मुद्दा उठाया गया है। पिछले महीने धारावाहिक के निर्माताओं और चैनल को एक नोटिस जारी किया गया था। आयोग ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के परामर्श पर धारावाहिक पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि इसमें महिलाओं को दयनीय स्थिति में दिखाया गया है। आयोग ने इस संबंध में चैनल से जवाब मांगा था।

    व्यास ने कहा, "यह एक अपमानजनक धारावाहिक है जो महिलाओं के शील को भंग करता है। इससे सार्वजनिक नैतिकता के वंचित और भ्रष्ट होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आयोग ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को लिखा है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष इस मामले को उठाने जा रहा है। एनएचआरसी के एक सदस्य पी. सी. शर्मा ने का कहना है, "एक विषय पर जागरूकता फैलाने और उस पर किसी जघन्य कृत्य के महिमा मंडन में फर्क है। इस तरह के धारावाहिक दूसरी श्रेणी में आते हैं।"

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X