Just In
- 14 min ago
Pics: वरूण धवन - नताशा दलाल Wedding: 4 बजे बारात लेकर पहुंचेंगे दूल्हे राजा, तैयार हैं बाराती
- 1 hr ago
शादी से पहले, वरूण धवन की कार का अलीबाग में हुआ छोटा सा एक्सीडेंट - रिपोर्ट्स
- 17 hrs ago
आमिर खान के भांजे इमरान की जिंदगी में आ गई थीं ये एक्ट्रेस, इसी वजह से पत्नी अवंतिका मलिक से टूटा रिश्ता?
- 19 hrs ago
Varun Weds Natasha: शादी के फंक्शन से दुल्हे राजा वरुण धवन की पहली तस्वीर, लड़के वाले ऐसे कर रहें हैं मस्ती
Don't Miss!
- News
UP में अपनी गाड़ी से नहीं हटाया 'Crash Guard', तो 31 जनवरी के बाद भरना होगा भारी जुर्माना
- Finance
Budget 2021 : आम आदमी को चाहिए वित्त मंत्री से 5 चीजें, मिल गईं तो होगा फायदा
- Sports
WWE लीजेंड ट्रिपल एच ने दी भारत को ऐतिहासिक जीत पर बधाई, टीम इंडिया को दिया ये ऑफर
- Lifestyle
अमेजन कस्टमर ने गोबर केक खरीदकर और खाकर किया रिव्यू, स्टोरी हुई वायरल
- Automobiles
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- Education
SBI SCO Admit Card 2021 Download: एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड 2021 sbi.co.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
माइकल जैक्सन की मौत, दुनियाभर में शोक
माइकल जैक्सन का गुरुवार को लॉस एंजेलेस में निधन हो गया. वे 50 वर्ष के थे.
साँस रुकने की शिकायत के बाद स्थानीय समय के मुताबिक़ गुरुवार दोपहर के आसपास पैरामेडिक्स टीम को उनके लॉस एंजेलेस स्थित घर पर बुलाया गया.
बाद में उन्हें शहर के उकला हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उनकी मौत की घोषणा की. माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
हालांकि मौत के कारण स्पष्ट न होने के कारण माइकल जैक्सन के शव का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है ताकि सही कारण सामने आ सके.
पर चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि अगर टॉक्सिकोलोजी करनी पड़ती है तो इसमें कुछ दिनों का वक़्त भी लग सकता है.
जैक्सन परिवार की ओर से उनके भाई जरमेन जैक्सन ने पत्रकारों को बताया कि डॉक्टरों ने एक घंटे तक उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
उन्होंने कहा, "मैं मीडिया से अनुरोध करता हूँ कि इस मुश्किल घड़ी में वह अकेला छोड़ दे."
जैक्सन अगले महीने लंदन में कई शो करने वाले थे
माइकल जैक्सन की मौत की ख़बर आते ही अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का ताँता लगना शुरू हो गया था. दुनियाभर से माइकल जैक्सन के लिए शोक संदेश आ रहे हैं.
लॉस एंजेलेस पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि माइकल जैक्सन जैसे व्यक्तित्व को देखते हुए डकैती और हत्या के संदेह की भी जाँच की जा रही है लेकिन अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं.
लोकप्रियता
माइकल जैक्सन ने अपना संगीत करियर अपने परिवार के पॉप ग्रुप द जैक्सन फ़ाइव के साथ शुरू किया था.
लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस क्षेत्र में अपना स्थान बनाया. बिली जॉन और बैड जैसे सुपरहिट संगीत अलबम से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल हुई.
वर्ष 1982 में रिलीज़ हुआ उनका संगीत अलबम थ्रिलर अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाले अलबम है.
माइकल जैक्सन ने ब्रिटेन में भी कई बेहतरीन संगीत अलबम बनाए थे और 13 ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते थे.
जैक्सन को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ थी. लेकिन अगले महीने वे लंदन से अपना कमबैक कंसर्ट शुरू करने वाले थे.
चिंता
पिछले समय उस समय चिंता व्यक्त की जाने लगी थी, जब उनके चार कंसर्ट स्थगित कर दिए गए थे.
लेकिन आयोजकों ने स्पष्टीकरण दिया था कि शो आयोजित करने में होने वाली मुश्किलों के कारण तारीख़ों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
माइकल जैक्सन: कुछ तथ्य पूरा नाम: माइकल जोसेफ़ जैक्सन जन्म: 29 अगस्त, 1958, गैरी, इंडियाना, अमरीका सबसे बड़े हिट अलबम: आई वॉन्ट यू बैक, डॉन्ट स्टॉप टिल यू गेट एनफ़, बिली जॉन, बैड, ब्लैक और व्हाइट, अर्थ सांग
वे कई साल बाद कंसर्ट करने वाले थे. जैक्सन ने अपने प्रशंसकों और मीडिया के बीच घोषणा की थी कि यह लंदन में उनका आख़िरी शो होगा.
पचास वर्षीय माइकल जैक्सन पिछले कई सालों से वित्तीय और क़ानूनी संकट झेल रहे थे और वर्ष 2001 के बाद से उन्होंने कोई बड़ा लाइव शो नहीं किया था.
परेशानी का दौर
इससे पहले माइकल जैक्सन वर्ष 2006 में 'वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स' के दौरान अपने प्रशंसकों के बीच आए थे और तब उन्होंने अपने गाने 'वी आर द वर्ल्ड' की कुछ पंक्तियाँ गाकर सुनाई थीं.
उन्होंने अपना आख़िरी वर्ल्ड टूर 12 साल पहले किया था. 1996-97 में उन्होंने दुनिया के 58 शहरों में 82 लाइव शो किए थे.
लेकिन इसके बाद से वे उन सभी बातों के लिए चर्चा में रहे जो उनके गाने से संबंधित नहीं था.
वे अपनी व्यक्तिगत कहानियों, स्वास्थ्य और वित्तीय संकट के कारण चर्चा में रहे.
जैक्सन का जीवन विवादों से घिरा रहा
पाँच महीने चली अदालती सुनवाई के बाद वर्ष 2005 में उन्हें बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप से बरी किया गया. इस बीच वे अपनी हज़ारों निजी वस्तुओं की नीलामी रोकने की कोशिशों में लगे रहे.
माइकल जैक्सन का पूरा नाम माइकल जोसेफ़ जैक्सन था. वे 29 अगस्त 1958 को अमरीका के इंडियाना प्रांत के गैरी में पैदा हुए.
उन्हें पॉप के बादशाह के तौर पर जाना जाता था. उन्हें वैको जैको भी कहा जाता था.
उनके बेहतरीन गीतों में आइ वॉन्ट यू बैक, डोंट स्टॉप टिल यू गेट एनफ़, बिली जॉन, बैड, ब्लैक और व्हाइट, अर्थ सॉंग शामिल हैं.