twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मनमोहन सिंह संग करन जौहर दिखेंगे लंदन ओलम्पिक में

    |

    London Olympics 2012
    लंदन ओलम्पिक्स में इस बार भारत के प्रधानमंत्री के साथ ही बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करन जौहर भी नज़र आएंगे। भारत के प्रधानमंत्री के बाद करन दूसरे भारतीय हैं जिन्हें लंदन ओलम्पिक की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। करन जो कि विसिट ब्रिटेन के ब्रांड अम्बेसडर हैं इस निमंत्रण को लेकर काफी खुश हैं।

    करन ने जो कि इस वक्त अपनी फिल्म ओर टीवी शो झलक दिखला जा में व्यस्त हैं निमंत्रण के मिलने के बाद तुरंत ही अपने सभी कामों को किनारे कर इस इवेंट में भाग लेने के लिए हां कर दी। करन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा "मैं बहुत उत्सुक हूं। अगर आपने कुछ दिन पहले मुझसे पूछा होता कि क्या मैं लंदन जा रहा हूं तो मेरा जवाब ना होता क्योंकि मैं लगातार अपनी अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर और अपने टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त हूं। लेकिन जब मुझे लंदन औलम्पिक का निमंत्रण मिला तो मैंने अपने सारे काम को किनारे कर दिया। आखिर यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण इवेंट है।"

    मनमोहन सिंह को प्रोटोकोल के तहत ब्रिटिश के डेविट कैमरिओन की तरफ से यह निमंत्रण भेजा गया है और करन जौहर को विसिट ब्रिटेन की अथोरिटी की तरफ से लंदन ओलम्पिक की ओपनिंग सेरमनी में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है।

    करन ने कहा "ओलम्पिक 2012 काफी यादगार रहेगा। इसमें भाग लेना काफी यादगार रहेगा और यह यादें पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेंगी। यह लंदन का बहुत बड़ा इवेंट है और मैं किसी भी वजह से इसे छोड़ना नहीं चाहता।"

    साथ ही करन ने भारत की तरफ से इसबार ओलम्पिक में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और कहा है "मुझे पूरा यकीन है कि इस बार हम ओलम्पिक में भारत का काफी बेहतर तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे।"

    English summary
    
 Prime Minister Manmohan singh and Karan Johar are the first two Indians who got the invitation to participate in London Olympics 2012.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X