twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Respect: एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पड़ता 'खान इफेक्ट' से फर्क!

    |

    [बॉलीवुड समाचार] नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मांझी द माउंटेन मैन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म दर्शकों का दिल छू रही है। लेकिन अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कम से कम अपनी फिल्मों का भार अपने मज़बूत कंधों पर ढोने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि कमर्शियल सिनेमा और खान तिकड़ी के पैरेलल काम करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को वो जगह बॉलीवुड ने दे दी है जिसके वो कई सालों से हकदार थे।

    हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि खान तिकड़ी का स्टारडम उन पर कोई असर नहीं छोड़ता। शायद यही वजह है कि जहां कई एक्टर्स खान तिकड़ी के साथ काम करने में नर्वस रहते हैं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी छाप छोड़कर निकल जाते हैं। वरना सलमान खान के कद के स्टार के साथ फिल्म करना और लोगों को याद रहे तो सिर्फ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, ये अपने आप में एक अवार्ड है।
    [जानिए एवरेज होकर भी बजरंगी भाईजान कैसे बनी ब्लॉकबस्टर!]

    ये सब हुआ है नवाज़ु्द्दीन सिद्दीकी की एक आसान सी ट्रिक के कारण है। जब भी वो शाहरूख हों या सलमान, किसी के भी साथ सीन देने से पहले वो उन्हें को एक्टर के तौर पर ही देखते हैं। अगर उनके स्टारडम की गाथा अपने दिमाग में बैठाई तो फिर वो सीन कभी परफेक्ट हो ही नहीं सकता। इसलिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मानें तो इन सुपरस्टार्स को अगर इज़्जत देनी है, तो उन किरदारों की इज़्जत करना बहुत ज़रूरी है जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया है।
    [10 कारण,क्यों देखें मांझी द माउंटेन मैन]

    English summary
    Manjhi actor Nawazuddin Siddiqui talks about working with the Khans.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X