twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मद्रास कैफे फिल्म बतौर निर्माता और दोस्ताना बतौर एक्टर

    |

    जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 4.5 करोड़ रुपये कमाए हालांकि फिल्म की ओपनिंग को लेकर सभी को थोड़ी आशंका थी कि फिल्म पता नहीं बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर पाएगी या नहीं लेकिन मद्रास कैफे की शुरुआत काफी अच्छी रही। जॉन अब्राहम ने कहा था कि वो फिल्म पैसा कमाने के लिए नहीं बना रहे हैं लेकिन वो चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और पसंद करें। इस हिसाब से मद्रास कैफे फिल्म की शुरुआत काफी बेहतरीन थी। मद्रास कैफे फिल्म को देखने के बाद लोगों का ये कहना है कि बतौर निर्माता जॉन की फिल्में काफी हटकर होती हैं लेकिन वहीं बतौर एक्टर वो लोगों को फुल एंटरटेनमेंट और मसाला फिल्में देते हैं।

    जॉन ने खुद भी अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो बतौर निर्माता और बतौर एक्टर दो अलग अलग तरह की इमेज बनाना चाहते हैं। बतौर एक्टर वो उस तरह की फिल्में करते हैं जिन्हें लोग देखना चाहते हैं लेकिन वहीं बतौर निर्माता वो उस तरह की फिल्में बनाते हैं जिन्हें वो खुद देखना चाहते हैं और लोगों को दिखाना चाहते हैं। मद्रास कैफे फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम की एक अलग ही एक्सपेक्टेशन थी और वो एक्सपेक्टेशन पूरी भी हुई। जॉन ने अपने प्रोडक्शन हाउस से पिछले साल विकी डोनर फिल्म रिलीज करके ही ये साबित कर दिया था कि वो बतौर निर्माता एक अलग तरह का सिनेमा लोगों को देना चाहते हैं।

    मद्रास कैफे फिल्म को अभी तक क्रिटिक्स की तरफ से और बॉलीवुड के बडे़ बड़े कलाकारों की तरफ से काफी पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है। अब देखना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना आगे जाती है। क्योंकि अगले हफ्ते सत्याग्रह जैसी बड़ी स्टारकास्ट की फिल्म भी रिलीज होगी।

    English summary
    John Abraham starrer Madras Cafe has collected 4.5 crore on its first day. Madras Cafe is getting lots of appreciation from Bollywood biggies and politicians. Madras Cafe is based on the assassination of Indian Prime Minister Rajiv Gandhi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X